
Dhar Murder News: धार। धार के पॉश कॉलोनी श्री कृष्णा कॉलोनी में रात करीब 11:00 बजे एक सनसनीखेज वारदात हुई, जिसमें एक महिला की अज्ञात हमलावर ने घर में घुसकर धारदार हथियार से निर्ममता से महिला की हत्या कर दी। महिला का नाम आरती मकवाना है जो कि एक निजी स्कूल में टीचर थी। महिला अपने घर में अपने छोटे बेटे के साथ रहती थी, जो की घटना के समय घर से बाहर था।
Also Read: Revadi News: दहेज नहीं देने पर दुल्हन को मिली मारने की दी धमकी
Dhar Murder News: बताया गया कि महिला का शव पलंग पर पड़ा हुआ था और महिला के दोनों हाथ बंधे हुए था। वहीं चारों ओर खून बिखरा हुआ था। किसी अज्ञात हमलावर ने मौका पाकर महिला के घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं लग पाया है। वहीं मामले में बताया कि महिला का पति रवि मकवाना विदेश में नौकरी करता है और छुट्टियों के समय ही घर आता है। वहीं महिला की हत्या के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।