
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू//28.2.22
पखांजुर–
आदिवासी छात्र युवा संगठन(ASYU) ने छोटेबेटिया के पुसगुट्टा में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित की गई जिसमें रात्रिकालीन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और गीत कविता के माध्यम से शिक्षा के महत्व को बताया गया । इस कार्यक्रम में बढ़ी संख्या में ग्रामीण युवाओं के अलावा महिला पुरुष भी शामिल हुये। इस कार्यक्रम में मेटापरगन स्तर पर आदिवासी छात्र युवा संगठन(ASYU) गठन किया गया l जिसमे क्षेत्र के बहुसंख्या में विद्यार्थी उपस्थिति हुये । यह कार्यक्रम सर्व आदिवासी समाज मेटापरगन के अध्यक्ष रामू गुंडरु और नार्र गायता कांडे गुंडरु के अध्यक्षता में शुभारंभ की गई।
सामाजिक कार्यकर्ता मेटापरगन के अध्यक्ष रामुराम गुंडरु ने भी अपनी विचार रखते हुए कहा कि जगह जगह आदिवासी छात्र युवा संगठन का इकाई सर्कल गठन करना चाहिए।छात्र देश के भविष्य हैं उन्हें आगे आने की जरूरत है।
इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए अध्यक्ष राजेश नुरूटी ने छात्र संगठन के बारे में बड़े विस्तार से समझाए और शिक्षा से संबंधित हर सम्भव मदद करने की बात कही।समुदाय में शिक्षा और संस्कृति के महत्व को जन जन तक पहुचाने एवं सहेजने की प्रयास करने की पीढ़ा आदिवासी छात्र युवा संगठन ने उठाया है। आगे कहा कि शिक्षा बहुत जरूरी हैं संगठन अंदरूनी गाँवो के शिक्षा समस्याओं को लेकर आवाज बुलंद करेगी। पोस्ट मैट्रिक व प्री.मैट्रिक के समस्याओं को लेकर जल्द आंदोलन करने की बात कही।
छोटेबेटिया संगठन सर्कल सचिव सरिता महा और गीता दुग्गा ने उद्बोधन में कहा कि आदिवासी छात्र युवा संगठन हमेशा शिक्षा समस्याओं को लेकर आवाज बुलंद करती आ रही हैं।,लड़कियों के संबंध बताते हुए कहा कि बेटियों को भी बेटों जैसे पढ़ाई कराने की बात कही।आज लड़किया भी लड़को से कम नहीं सर्वोच्च पदों पर पदस्थ हैं। विनोद कुमेटी, निखलेश नाग ,सोमा नुरूटी ,सुनील सलाम ने कहा शिक्षा बहुत जरूरी है सभी को आगे की शिक्षा हासिल करने की बात कही संगठन सम्बंधित जानकारी दी। युवाओं को बढ़ती नशाकोरी से दूर रहने की सलाह दी। संगठन मजबूत करने की बात कही।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में सर्व समाज महिला प्रकोष्ठ ब्लाक इकाई कोयलीबेड़ा की अध्यक्ष राजेश्वरी उइके ने सभा को संबोधित करते कहा कि आज के समय में महिलाएं किसी से भी कम नहीं है। जरूरत है कि महिलाएं जागरूक हो और अपने अधिकार को पहचाने। महिलाएं आत्मनिर्भर होगी तभी घर व समाज के साथ- साथ देश का भी विकास होगा।
इस बैठक में मेटापरगन स्तर पर आदिवासी छात्र युवा संगठन (ASYU) का गठन सर्व सहमति चुना गया। जिसमे में क्षेत्र के बहुसंख्या मे युवाओं के साथ साथ महिला पुरुष उपस्थित हुए।आदिवासी छात्र युवा संगठन के कार्य शैली से प्रभावित होकर अंदरूनी गांवों से विद्यार्थी जुड़ रहे हैं।
जिसमे 15 से अधिक विद्यार्थियों ने सदस्यता ग्रहण किया और 8 नए पदाधिकारी सर्व सहमति से चुना गया जिसमें अध्यक्ष विमला गुंडरु, उपाध्यक्ष मंगेश कोवाची,सचिव सुचित्रा गुंडरु,संगठन प्रभारी राकेश गुंडरु ,कोषाध्यक्ष अनेश कोरचा ,संगठन प्रभारी बसंती कोवाची, मीडिया प्रभारी अजय नरेटी ,अनेश वेड़दा वड्डे आदि को जिम्मेदारी दी गई आदिवासी छात्र युवा संगठन के अध्यक्ष राजेश नुरूटी द्वारा शपथ दिलाया गया विमला गुंडरु और मंगेश वेड़दा , ने कहा हम अपना जिम्मेदारी निभाते हुए संगठन को मजबूत बनाने और शिक्षा समस्याओं को लेकर आवाज उठायेंगे।
इस कार्यक्रम में मैनी कचलामी, रामु गुंडरु, गज्जू पददा,सरपंच गिलाराम गुंडरु, शत्रु धुर्वा,भारत तुमरेटी, मन्नु कोवाची,जनक लाल कोवाची, सोनसाय टिम्मा, संजय सलाम,प्रताप दुग्गा,महेश दर्रो, दर्रो,जयनाथ पोटाई,चैनु पोटाई वासुदेव,राजेश वड्डे नड़गू उइके,पुजा जुर्री, रत्ना, रंजीत मटामी, दरजु पददा,बियाराम कोवाची,सन्नू गुंडरु,सुधीर एक्का, चैनु कोरचा,शिवाजी पददा,नरेश जुर्री आदि उपस्थित थे।