
भाजपा नेत्री ने इस्लाम धर्म को लेकर सोशल मीडिया पर किया विवादित पोस्ट, कोतवाली में की लिखित शिकायत,
भाजपा नेत्री ने इस्लाम धर्म को लेकर सोशल मीडिया पर किया विवादित पोस्ट, पोस्ट व उस पर हुए कमेंट्स से आहत भाजयुमों नेता ने कोतवाली में की लिखित शिकायत, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास में आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करने की माँग,
रायगढ़ – हमेशा से ही सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर अपने राजनीतिक व दूसरे पोस्ट व कमेंट्स को लेकर विवादों में रहने वाली रायगढ़ भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री श्रीमती दुर्गा देवांगन एक बार फिर विवादों से घिरते नजर आ रही हैं पर इस दफ़े उनके खिलाफ किसी और ने नहीं बल्कि रायगढ़ भाजयुमो से जुड़े एक युवा नेता ने ही सिटी कोतवाली थाने में आवेदन देकर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की माँग की है।
मामलें में मिली जानकारी के मुताबिक दो दिन सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर भाजपा नेत्री दुर्गा देवांगन ने अपने अधिकृत फेसबुक आईडी “दुर्गा डॉली देवांगन” से मुस्लिम धर्म से जुड़ी किसी बात को लेकर एक पोस्ट किया गया था जिसमें उनके कई फॉलोवर्स द्वारा बेहद अमर्यादित व असंसदीय भाषा में मुस्लिम धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई थी जिससे की न सिर्फ मुस्लिम धर्म के अनुयायियों की धार्मिक भावनायें आहत होने लगी बल्कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने के भी खतरा निर्मित हो गया था इसी पोस्ट पर अपने विचार रखने वाले एक स्थानीय भाजयुमों नेता “तनवीर आलम खान” ने कल सिटी कोतवाली थाने में दुर्गा देवांगन के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत करते हुए आवेदन दिया है जिसमें उन्होंने बताया है कि दुर्गा देवांगन व अन्य लोगों ने मुस्लिम धर्म के खिलाफ विवादित टिप्पणियां की गई हैं जो उनकी धार्मिक आस्था को आहत करने वाला है साथ ही ऐसे पोस्ट व टिप्पणियों से कभी भी सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता हैं इसी के मद्देनजर युवा भाजयुमों नेता ने पुलिस को आवेदन देते हुए माँग की हैं कि मुस्लिम धर्म के खिलाफ विवादित पोस्ट व टिप्पणियां करने को लेकर भाजपा नेत्री दुर्गा देवांगन व अन्य लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट व आईपीसी के तहत कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाये।
वहीं इस मामलें में पुलिसिया सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो सिटी कोतवाली पुलिस ने भी इस आवेदन को बेहद गंभीरता से लेते हुए इसकी विवेचना शुरू कर दी है साथ ही रायगढ़ सायबर सेल ने भी उक्त विवादित पोस्ट को लेकर तकनीकी डिटेल्स जुटाने में लग गई हैं चूकिं मामला सोशल मीडिया पर धर्म विशेष के खिलाफ विवादित व आपत्तिजनक पोस्ट व टिप्पणियों से जुड़ा हुआ है इसलिए माना जा रहा है कि जल्द ही इस मामलें में पुलिसिया विवेचना व जरूरी तकनीकी डिटेल्स पूरी करने के बाद भाजपा नेत्री व अन्य के खिलाफ कोतवाली पुलिस आईटी एक्ट की गंभीर धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर सकती हैं।