
कलेक्टर ने पत्थलगांव विकास के सभी स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करके टिकाकरण की जानकारी ली, 4 आरएमओ डाक्टर को कोविड 19 में लापरवाही और अपने कार्य में अनुपस्थित होने के कारण नोटिस जारी
कलेक्टर ने कुकरगांव के सरपंच सचिव को अच्छे कार्य के लिए शाबासी दी
जशपुरनगर 04 अप्रैल 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज पत्थलगांव विकास खंड के बागबहार कोतबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुरगपानी उपस्वास्थ्य केंद्र पीठअमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुकरगाव ,लुड़ेग, चिकनीपानी ,उप स्वास्थ्य केन्द्र केराकछार , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरकटृटा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तमता और शेखरपुर के हेल्थ एंड वेलनेस सेटर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केरसई, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तपकरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फरसाबहार का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने केरसई के आर.एम.ओ डाॅ. श्री राजेन्द्र श्रीवास और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुरंगपानी के आर.एम.ओ डाॅ. आर. के. सिदार, डाॅ. डी.के सील, डाॅ उमेश यादव को कोविड 19 में लापरवाही बरतने और अपने कार्य में अनुपस्थित होने के कारण नोटिस जारी करने गया है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री के.एस.मंडावी, एसडीएम श्री योगेन्द्र श्रीवास, जनपद सीईओ बी.एल.सरल उपस्थित थे। कलेक्टर ने सरपंच सचिव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका और मितानिन को अपने-अपने गांव के 45 वर्ष वाले लोगों को टीकाकरण के लिए लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी को 10 लोगों का लक्ष्य निर्धारित कर दे और जनपद सीईओ को लोगों को टीकाकरण केन्द्र तक लाने के लिए वाहन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि कोटवारों के माध्यम से मुनादी करवाएं और सरपंच सचिव को ग्रामवासियों को टिकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कुकरगांव के सरपंच श्री लक्ष्मी प्रसाद नाग और सचिव श्री शिवरत के द्वारा स्वयं के सार्थक प्रयास से लोगो को टिकाकरण के लिए लाया जा रहा है। जिसकी कलेक्टर ने सरहाना करते हुए शाबासी दी और अधिक से अधिक लोगों को टिकाकरण के लिए मोबलाईज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मास्क अनिवार्य रुप से लगाएं और सोशल डिस्टेंस का गंभीरता से पालने करने के लिए कहा गया। साथ ही उन्होंने टिकाकरण अधिकारी को समय पर टिकाकरण के लिए वैक्सीन स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचने के निर्देश दिए हैं ।