छत्तीसगढ़ पेंटर चित्रकार कल्याण संघ का प्रदेश स्तरीय बैठक हुआ संपन्न…..

भारतीय कलाकार संघ के संयुक्त छत्तीसगढ़ पेंटर चित्रकार कल्याण संघ का मां सरस्वती की पूजा एवं छत्तीसगढ़ महतारी की वंदना के साथ जिला जशपुर अंतर्गत आज दिनांक 1 अक्टूबर 2023 को जिला स्तरीय बैठक राजपुरी जलप्रपात बगीचा जशपुर में किया गया, बैठक में बगीचा ब्लॉक के जाने-माने सुप्रसिद्ध कलाकार अशोका आर्ट, मुकेश आर्ट एवं जिला अध्यक्ष जशपुर एवं प्रदेश सचिव प्रभात भगत के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें बगीचा के समस्त कलाकारों का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिन्होंने कड़ी मेहनत और संघर्ष एवं तन मन धन से आज के बैठक को सफल किये, बैठक में चर्चा का विषय मुख्य रूप से 1.कलाकारों को संगठित करने पर जोर, 2.कलाकारों के समस्या एवं निराकरण, 3.कार्य में गुणवत्ता, 4.विश्वकर्म योजना, 5 संघ कलाकारों को लाभ, 6 कलाकारों को संघ में जोड़ने हेतु प्रेरित करना, 6. समय-समय पर ब्लॉक स्तरीय बैठक जैसे विभिन्न मुद्दों पर विशेष चर्चा की गई, इस बैठक में दूरदराज से कलाकार उपस्थित हुए थे, जिसमें सूरजपुर जिला अध्यक्ष खुले लाल पेंटर, शोभ नाथ, सरगुजा जिला अध्यक्ष कृष्णा आर्ट, लखनपुर एवं उदयपुर के टीम सहित, जशपुर जिला के समस्त ब्लॉकों के पेंटर चित्रकार संघ के पदाधिकारी गण एवं सदस्य कलाकार टीम, जांजगीर-चांपा से चांद आर्ट जिला के मुख्य कलाकारों की टीम सहित, सूरजपुर से संदीप पेंटर संभाग मीडिया प्रभारी, सीतापुर से राम सिंह किसान, सरगुजा, प्रदेश सचिव छ.ग. प्रभात भगत, एवं विभिन्न जिलों के मुख्य मुख्य कलाकार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button