छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ तहसील शाखा तमनार की बैठक सम्पन्न

अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत 22अक्टूबर2024 को  जीवन प्रसाद पटनायक की अध्यक्षता में तहसील शाखा तमनार में बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में पेंशनधारीयों के विषय में निम्नानुसार चर्चा कर निर्णय लिया गया। जो इस प्रकार है- सन 2024 सदस्यता शुल्क व्यक्तिगत संपर्क कर माह नवंबर तक पूर्ण कर लिया जाएगा। सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि कोषाध्यक्ष के पास ₹5000 नगद राशि आकस्मिक व्यय के लिए उपलब्ध रहेगा। स्वर्गीय लुंदरू राम खण्डाईत की धर्मपत्नी श्रीमती मोहरमती खण्डाईत को परिवार पेंशन के लिए सहयोग बनमली प्रसाद सिदार जिला उपाध्यक्ष करेंगे । प्रांतीय सम्मेलन बीजापुर में सम्मिलित होने वालों की सूची माह नवंबर की मासिक बैठक में तय कर ली जावेगी। स्वर्गीय श्री लुंदरू राम खण्डाईत शिक्षक को विनम्र श्रद्धांजलि दी गई  एवं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया।
बैठक में उपस्थित बीपी मिश्रा, जीवन प्रसाद पटनायक, बनमली प्रसाद सिदार, मुरलीधर प्रधान भुवनेश्वर प्रसाद साहू, एकाम्बर सिंह सिदार, लाल कुमार चौधरी, डोलनारायण चौधरी, वीरेंद्र कुमार बेहरा, फिरत लाल यादव, मदन पड़िहारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button