
जिला अधिवक्ता संघ चुनाव 2024,26 को लेकर भारी उत्साह…इतने फार्म हुए जमा…क्या कहा निर्वाचन अधिकारी ने
रायगढ़ : जिला अधिवक्ता संघ दिवर्षीय चुनाव वर्ष 2024-2026 के लिए के लिए अध्यक्ष पद एवं अन्य करीब सभी पदों को मिलाकर लगभग कुल 36 के आसपास फार्म बीके थे जिसमें 23फार्म निर्वाचन अधिकारी के पास जमा हुआ था आज स्कूटनी के बाद काफी फार्म कुछ कुछ बिन्दुओ के वजह से रद्द किया गया है मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज तिवारी ने बताया की चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में काफी उत्साह है श्री तिवारी ने यह भी बताया की अध्यक्ष के लिए चार नमाकन फार्म आए थे जिनमे आज इस्कूटनी के बाद एक निरस्त हो गया तों वही उपाध्यक्ष के लिए तीन फार्म आए थे जिसमें आज दों फर्म रिजेक्ट हो गया है महिला उपाध्यक्ष के लिए सिर्फ एक ही फार्म आया था जो सही पाया गया सचिव के लिए तीन फार्म आए थे जो सही पाया गया सह सचिव एवं कोषाध्यक्ष के लिए दों दों फार्म आया था जो स्वीकार हो गया ग्रंथालय के लिए एक फॉर्म आया था जो स्वीकृत हो गई वहीं निर्वाचन चुनाव अधिकारी ने बताया कि कार्यकारिणी सदस्य के लिए पांच फॉर्म आए थे जो सही पाया गया जो अधिवक्ता किसी कारण बस अपना नाम वापस लेते हैं तो वह 25 अक्टूबर तक ले सकते हैं इसके बाद 8 नवंबर 2024 को तय समय सुबह 11बजे से चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी और उसी दिन देर शाम तक अध्यक्ष सहित सभी पदों का के लिए जीते हुए अधिवक्ताओं की घोषणा की जाएगी जिसको लेकर निर्वाचन अधिकारी एवं उनकी टीम के द्वारा पूरी तैयारी लगभग पूर्ण हो चूका है