
छत्तीसगढ़ आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासनिक उच्च अधिकारी समेत अनेक विभागों में फेरबदल का क्रम जारी है इसी क्रम में बीती देर रात बड़े पैमाने पर तहसीलदार और नायब तहसीलदारों का तबादला कर दिया गया है जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों समेत रायगढ़, जशपुर भी शामिल है, रायगढ़ से लीलधर चंद्रा, पुष्पेंद्र कुमार राज, सुश्री रॉकी एक्का, रामसेवक सोनी, प्रकाश पटेल और जशपुर से सुनील कुमार गुप्ता ,संजय कुमार मोध्या , सहोदर पैकरा समेत 132 विभिन्न तहसीलदारों का तबादला किया गया है।। देखिए पूरी लिस्ट….






















