
छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना अंतर्गत् जिले के 132 विद्यार्थियों को किया जा रहा है लाभान्वित
जशपुरनगर 12 अगस्त 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन एवं जिला शिक्षा अधिकारी के दिशा-निर्देश में छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना अंतर्गत् विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का भुगतान विद्यार्थियों एवं पालकों के खाते में प्रतिमाह किये जाने हेतु योजना का क्रियान्वयन शासन द्वारा किया जा रहा है।
जिले में छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना अंतर्गत् शासकीय शालाओं में 1 ली से 08 वी. कक्षा तक के 16 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ देकर लाभान्वित किया जा रहा है। इसी प्रकार कक्षा 09वी से 12वीं तक के शासकीय शालाओं के 24 विद्यार्थी, अशासकीय शाला के 1ली से 8वीं तक के 34 विद्यार्थी एवं 09वीं से 12वीं तक के 58 विद्यार्थी कुल 132 विद्यार्थियों को को छात्रवृत्ति का लाभ देकर लाभान्वित किया जा रहा है।