
ग्राम बड़े भंडार के पास देर रात्रि हुआ दर्दनाक हादसा
ओवरटेक के चक्कर मे मारुति कार हुई दुर्घटनाग्रस्त
रायगढ़। पुसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़े भंडार में अभी देर रात्रि एक दर्दनाक हादसा घटित हो गया। हादसे में 1 की मौके पर मौत तो 1 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

कार के उड़े परखच्चे, 1 की मौत 1 गंभीर रूप से घायल
मिली जानकारी अनुसार चंद्रपुर से रायगढ़ लौटते समय ग्राम बड़े भंडार सिंह ढाबा के पास एक मारुति स्विफ्ट कार क्र. – CG 13 UH 9988 ओवरटेक करते समय, भारी वाहन से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वही दुर्घटनाकारित भारी वाहन दुर्घटना कर मौके से फरार हो गया। हादसा इतना भयानक था कि मारुति कार के परखच्चे उड़ गए तथा हादसे में कार सवार रायगढ़ क होनहार सीए एकांत अग्रवाल की मौत हो गई है। एकांत अग्रवाल गजानंदपुरम रायगढ़ का रहने वाला है। वही चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है ।वही दुर्घटना के बाद दोनो कार सवार को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया है।फिलहाल घटना की विस्तृत जांच में पुलिस जुटी हुई है।