छत्तीसगढ़ माॅडल ‘ से बनेगी सरकार…CM भूपेश….पढ़िये पूरी खबर

असम चुनाव में बदरूद्दीन अजमल की पार्टी एआईयूडीएफ से कांग्रेस के गठबंधन पर उठाए जा रहे बीजेपी के सवालों पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि स्थानीय चुनाव में जब बीजेपी एआईयूडीएफ से समझौता करती है, तब उन्हें ऐतराज नहीं होता. आज अलग होने के बाद उन्हें तकलीफ हो रही है. ये लोग अपनी सुविधा के हिसाब से फैसला लेते हैं. यह गलत बात है. बीजेपी बताए कि आखिर स्थानीय चुनाव में अजमल के साथ समझौता क्यों किया? भूपेश बघेल ने कहा कि सीएए का विरोध करने वाले राजनीतिक दलों का एलायंस असम में चुनाव लड़ रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ही असम में शांति स्थापित हुई थी. हम फिर से सरकार बनाने जा रहे हैं और इस बार यहां गुजरात माॅडल नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ माॅडल” से सरकार बनेगी. News 24 से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सिलसिलेवार सवालों के जवाब दिए-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button