
बरसाती पानी की निकासी को लेकर हुए विवाद में हुई हत्या, आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार
दिलीप कुमार वैष्णव @आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़: थाना बाकी मोगरा के ग्राम तिल सरा में प्रथिया प्रमिला बाई थाना बाकी मुंगरा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि शाम करीब 5:00 बजे जसपाल कवर एवं मेरे पति संतराम यादव के बीच बारिश के गंदा पानी की निकासी को लेकर आपसी वाद-विवाद होकर लड़ाई झगड़ा हुए थे।
जसपाल कमर द्वारा मेरे पति संतराम यादव को लकड़ी के डंडा से सिर पर मार दिया सिर पर डंडा मारने से चोट आकार कर खून बहने लगा। जिसे इलाज के लिए पड़ोसी लोग अस्पताल लेकर गए प्रतियां के रिपोर्ट पर अप क्र 117/21धारा 294,506,323,भादवि कायम कर जांच में लिया गया।
दिनाक 04/07/2021 केक 7.45 बजे इसईसीएल अस्पताल बाकी मोगरा में मेमो प्राप्त हुआ कि संतराम यादव को मृत हालत में जसपाल कवर रतन कंवर तथा महेंद्र के द्वारा समय करीब शाम 6:14 में एसईसीएल अस्पताल में छोड़कर भाग गए थे।
मृतक संतराम यादव के पिता सुदम साय द्वारा अपने पुत्र संतराम यादव की मृत्यु के संबंध में आरोपी जसपाल कवर के द्वारा मारने से मृत्यु होना तथा शव एसईसीएल अस्पताल बाकी मोगरा में मैं होने की सूचना दर्ज कराए जाने पर जांच पंचनामा कार्यवाही किया गया। घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर।
➡️पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर नगर पुलिस अधीक्षक दर्री खोमन लाल सिन्हा के मार्गदर्शन पर आरोपी की पतासाजी हेतु टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी हेतु रवाना किया गया। आरोपी अपने जीजा भारत कवर निवासी कुमगरी थाना दर्री के घर में छिपा हुआ था। जिसे सूचना के जीरो 3 घंटे के भीतर ही पुलिस की तत्परता से पकड़ लिया गया। दिनांक 05/07/2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर उप जेल कटघोरा दाखिल कराया गया।
संपूर्ण कार्रवाई में बाकी मोगरा थाना प्रभारी निरीक्षक रामेंद्र सिंह, उप निरीक्षक राजेश चंद्रवंशी, आर रोहित राठौर,आर रविंद्र भारद्वाज, आर नरेश कवर एवं आर मदन लाल जयसवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।