रायपुरः- छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने तीसरी लिस्ट जारी की है। बीजेपी की जारी लिस्ट में एक ही नाम है। पंडरिया विधानसभा सीट से श्रीमति भावना बोहरा को टिकट मिला है।
: आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में चुनाव के लिए बीजेपी ने पहले ही 85 नाम घोषित कर दिए हैं। बीजेपी ने सिर्फ 4 विधानसभा सीटों पर नामों का ऐलान नहीं किया है। बीजेपी की पहली लिस्ट 17 अगस्त को आई थी। बीजेपी ने 21 उम्मीदवारों के के नामों का ऐलान किया था। वहीं बीजेपी की दूसरी लिस्ट 9 अक्टूबर को आई थी। इस लिस्ट में 64 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान रह गया था। अब देखना ये है कि बीजेपी कब अपने आखिरी बचे हुए 4 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करती है।