
मुर्दा रखने के स्थान को कर्मचारी ने बनाया सेक्स अड्डा
मध्यप्रदेश से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहा मॉर्चुरी जो शव रखने का स्थान होता है ,वहा के कर्मचारी इस जगह को हवस का अड्डा बना लिए है,यह मामला वाकई हैरान कर देने वाला है, बता दे इंदौर के महाराजा यशवंतराव (MY) हॉस्पिटल का है।
यह मामला तब सामने आया जब कुछ फोटो यहा से वायरल किए हुआ,जिनमें आधे-अधूरे कपड़ों में एक-दो लड़कियां और लड़के नजर आ रहे हैं। दावा है कि यह हॉस्पिटल की मॉर्चुरी का नजारा है।इस मॉर्चुरी की देखरेख का ठेका एक निजी कंपनी UDS के जिम्मे है। फोटो वायरल करने वालों का कहना है कि इस कंपनी के कर्मचारी ही बीते चार दिनों से यहां रात में लड़कियां लेकर आते हैं। हॉस्पिटल के कर्मचारियों को इसकी जानकारी थी, लेकिन प्रबंधन अनजान है।जो बड़ी लापरवाही के रूप मे सामने आई है|मामले के सामने आने के बाद फोटो में नजर आ रहे दोनों कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है।