
छत्तीसगढ़ में लौटा क्राइम ब्रांच युग : रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग में क्राइम कंट्रोल के लिए बनेगा क्राइम ब्रांच और सायबर यूनिट, सरकार ने जारी किए आदेश
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लाख जतन के बावजूद छोटे-छोटे अपराधों पर काबू नहीं पाया जा सका है। अब ऐसे हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर प्रदेश तीन सबसे बड़े जिलों में क्राइम ब्रांच और सायबर यूनिट का गठन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ शासन गृह विभाग के अवर सचिव के हस्ताक्षरित आदेश में कहा गया है कि, क्राइम ब्रांच और सायबर यूनिट का गठन रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग जिले में होगा। आदेश के मुताबिक क्राइम ब्रांच और सायबर यूनिट सीधे जिले के एसपी और रेंज के आईजी की निगरानी में काम करेगी। आदेश के मुताबिक पुलिस व्यवस्था को और धारदार बनाने के उद्देश्य से इस आशय का निर्णय लिया गया है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में डा. रमन सरकार के लंबे कार्यकाल में क्राइम ब्रांच ने क्राइम कंट्रोल में बड़ी भूमिका निभाई थी। खासतौर पर राजधानी रायपुर की क्राइम ब्रांच की टीम ने बड़ी ही उल्लेखनीय भूमिका अपराध रोकने और अपराधियों को पकड़ने में निभाई थी। हालांकि प्रदेश में क्राइम ब्रांच की कार्यप्रणाली और भूमिका पर तत्कालीन विपक्षी कांग्रेस पार्टी के नेतागण सवाल उठाते रहे। लेकिन अब बढ़ते अपराधों और उसके चलते सरकार की हो रही किरकिरी के मद्देनजर सरकार ने तीन बड़े जिले जहां क्राइम का ग्राफ काफी ज्यादा है, वहां क्राइम ब्रांच और सायबर यूनिट के गठन का निणय लिया है।