छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारियों ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी से की सौजन्य भेट

*छ ग सर्व विभागीय संविदा कर्मचारियों ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी से की सौजन्य भेट*
*संविदा कर्मियों को नियमितीकरण का दिया आश्वासन*
**आप की आवाज 9425523689**
बेमेतरा 8जनवरी 2023 _ छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के समस्त विभागो के प्रदेश अध्यक्ष ,प्रदेश कार्यकारिणी पदाधिकारियों की बैठक रायपुर में आहूत किया गया। जिसमें संगठन की आगामी गतिशीलता संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण संबंध में चर्चा की गई। तत्पश्चात महासंघ के प्रांताध्यक्ष कौशलेश तिवारी एवं प्रदेश सचिव श्रीकांत लास्कर के नेतृत्व में नवनियुक्त वित्त मंत्री ओ पी चौधरी से मुलाकात कर उन्हें मंत्री बनने पर शुभकामनाएं देते हुए अपने नियमितिकरण की मांगों से अवगत कराया गया। जिस पर वित्त मंत्री ने आश्वस्त किया कि इस मुद्दे पर जल्द ही कार्यवाही की जावेगी।
*सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ बेमेतरा के जिला अध्यक्ष पूरन आनंद ने बताया कि संविदा कर्मचारियों के संघर्ष के दिनों में साथ देने की स्मृति को यादगार बनाने के महासंघ ने हड़ताल पंडाल पर संबोधित करते हुए वित्त मंत्री माननीय ओपी चौधरी का फोटो भी भेट किया।
महासंघ के प्रांताध्यक्ष कौशलेष तिवारी ने बताया कि वित्त मंत्री जी से मुलाकात बहुत ही साकारात्मक रही। उन्हें वर्षो पुरानी नियमितिकरण की मांग को जल्द पूरा करने हेतु अवगत कराया है। साथ ही हमारे संघर्ष के समय पूरी दृढ़ता से हमारे साथ खड़े युवाओं के प्रेरणा स्रोत श्री ओपी चौधरी जी को धन्यवाद स्वरूप फोटो भी उपलब्ध भी कराया । महासंघ जल्द ही मुख्यमंत्री के स्वागत हेतु महासम्मेलन करने का प्रस्ताव भी रखा है।
*इससे पहले महासंघ ने सभी संबद्ध संगठनों के पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्षों व अन्य संगठन प्रमुख की बैठक कर आगामी रणनीति पर विचार विमर्श किया।
इस अवसर पर तारकेश्वर साहू संगठन सचिव संजय सोनी, विजय यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष,, टेक लाल पाटले मीडिया शेख मुश्ताक मुस्तकीम संगठन मंत्री संजय तिवारी प्रांताध्यक्ष एड्स नियंत्रण कर्मचारी संघ,सुदेश यादव जिला राजनांदगांव प्रबंधन डॉ अमित मिरी जांजगीर चांपा, डॉ रवि दीक्षित, तिलक साहू बलौदाबाजार, पूरन दास बेमेतरा संगीता नाग विरेन्द्र साहू नारायणपुर, शकुंतला एक्का रायगढ़ संदीप पाण्डेय,हितेश माहेश्वरी चंद्रशेखर राव, रायपुर,हरिचरण साहू राहुल चौबे विद्युत विभाग डॉ देवकांत चतुर्वेदी बस्तर दीपक वर्मा उत्तम सोनी कांकेर अशोक सिंह रायपुर डॉ ओमप्रकाश धमतरी प्रदीप शर्मा सूरज देव सरगुजा करण कुमार कोंडागांव विजय यादव बलरामपुर ,रामगोपाल खूंटे महासमुंद सहिंत भारी संख्या में संविदा कर्मचारी उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button