
Breaking news धारदार हथियार से घर में घुसकर किया वार, आरोपी पुलिस गिरफ्त में…..


मामला जशपुर जिला अंतर्गत थाना बगीचा का जहां स्कूटी सवार एक महिला एवं एक पुरुष के द्वारा पानी पीने के बहाने से धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया जिसे पड़ोसियों के द्वारा घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा में भर्ती कराया गया है, स्थिति गंभीर होने के कारण अंबिकापुर रेफर किया गया। मिली जानकारी के अनुसार बगीचा झांपीदरहा अनिल बीज भंडार के घर के बगल का निवासी धनेश्वर यादव के घर स्कूटी सवार अंबिकापुर निवासी एक महिला एवं एक पुरुष पानी मांगने के लिए घूसे, उसके बाद अचानक धारदार चाकू से धनेश्वर यादव के ऊपर हमला कर दिया जिससे धनेश्वर यादव के हाथ में एवं पेट में गहरा चोट आया है। हल्ला गुल्ला सुनकर पड़ोसी इकट्ठा हो गए और आरोपियों को धर दबोचा और तत्काल पुलिस थाना बगीचा को सूचना किया। सूचना पाते ही पुलिस टीम तत्काल मौका पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना ले आया है। थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि आरोपी कुमार कौशिक के द्वारा आपसी रंजिश के कारण धनेश्वर यादव के ऊपर हमला किया है।