मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मृत नवजात बच्चे के शव को उठा ले गया था कुत्ता…… और इधर प्रदेश के मुखिया ने क्षेत्र के विधायक को CGMSC छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कारपोरेशन का उपाध्यक्ष बनाया…. क्या कहते हैं इस संबंध में भाजपा के मंडल अध्यक्ष पढ़िए पूरी खबर


मनेंद्रगढ़ – भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष वह पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा जी ने बताया कि हमारे क्षेत्र के विधायक को cgmsc छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कारपोरेशन के उपाध्यक्ष बनाए जाने पर हार्दिक बधाई, हार्दिक शुभकामनाएं, और अनेकों शब्दों से विधायक महोदय की महिमा मंडल का बखान किया जा रहा है। महोदय जी को बहुत बड़ी उपलब्धि प्राप्त हो गई है, इसी वजह से मैंने सोचा कि मैं महोदय जी को याद दिलाता चलू की आप मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के विधायक हैं जहां आपने एक मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का वादा किया था। मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल तो दूर मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 30 बेड से अभी तक 100 बेड का नहीं करा सके, वही हमारे पास के ग्राम पंचायत से तहसील बने केल्हारी में 100 बिस्तर का अस्पताल बड़े जोरों शोरों से बन रहा है। कहने को तो मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिला अस्पताल के बाद सबसे बड़ा अस्पताल है जिसकी सुरक्षा और सुविधा का बखान करते हुए आपको मैं बताता चलूं की अभी कुछ दिनों पहले मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रसव रूम से एक कुत्ता मृत नवजात बच्चे को उठा ले गया था जिसके परिणाम स्वरूप आज विधायक जी को इतनी बड़ी उपलब्धि मिली है, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लैब टेक्नीशियन के बारे में आए दिन लोग अस्पताल प्रबंधक को शिकायत करते रहते हैं मोहतरमा अगर आधा घंटा लेट से अस्पताल पहुंचती है तो कोई बात नहीं वहीं अगर कोई मरीज 5 मिनट देरी से ब्लड सैंपल देने पहुंचता है तो मैडम उनको सैंपल लेने से इनकार कर देती है कहती है ड्यूटी टाइम खत्म हो गया है अन्य कारणों से मैडम को एक बार सस्पेंड भी किया जा चुका है। मनेन्द्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जितने भी डॉक्टर है बहुत ही इमानदारी से मरीजों को बाहर के मेडिकल स्टोर से दवाई लेने की सलाह देते हैं अगर कोई गरीब मजबूरी में अस्पताल के अंदर से cgmsc की दवाई लेता भी है तो एक दवाई मिलती है तो चार दवाई बाहर के मेडिकल स्टोर से लेनी पड़ती है पता नहीं बाहर के मेडिकल स्टोर वालों से डॉक्टरों को इतना मोहब्बत क्यों है क्यों सारे डॉक्टरों के ऑफिस के बाहर मरीजों से ज्यादा m.r. नजर आते हैं। हमारे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के cmo साहब के बारे में बोलना तो गुनाह है पता नहीं किस रसूखदार नेता का फोन आ जाए साहब तो अपना एक प्राइवेट कमला मेमोरियल हॉस्पिटल भी चलाते हैं जो उन्ही के घर मे पास स्थित है। बाहर एक मेडिकल स्टोर भी है, हमारे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक बड़े रसूखदार डॉक्टर और है जो अपना प्राइवेट हॉस्पिटल चलाते हैं और तमाम मरीजों को अपने हॉस्पिटल जाने की सलाह देते रहते हैं और जान भी वही कराने की सलाह देते हैं।और कई सूत्रों ने हमें तो यहां तक बताया है cgmsc स्टोर की दवाइयों की आवंटन के संबंध में अगर उच्च स्तरीय जांच करा दी जाए तो कमला मेमोरियल हॉस्पिटल के साथ-साथ कई प्राइवेट हॉस्पिटलों में मिल जाएगी। सुरक्षा के बारे में तो हमने आपको पहले ही बता दिया कैसे कुत्ता बिल्ली अस्पताल में घूमते रहते हैं, साफ सफाई के बारे में जानना है तो बिना बताए कैमरा लेकर हॉस्पिटल में घूम लो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।
इतनी सारी उपलब्धियों के बाद हमारे क्षेत्र के विधायक को cgmsc छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कारपोरेशन के उपाध्यक्ष का इनाम तो मिलना ही था और मिले भी क्यों ना प्रदेश के मुखिया अपने विधायक के कार्यों से खुश जो इतना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button