दानवीर भामाशाह सम्मान 2021: पांच अक्टूबर तक प्रविष्टियां आंमत्रित…

दिलीप कुमार वैष्णव @ आपकी आवाज

कोरबा छत्तीसगढ़ – दानशीलता, सौहार्द एवं अनुकरणीय सहायता प्रदान करने वाले उत्कृष्ट व्यक्ति अथवा संस्था को पुरस्कृत किया जाएगा। दानवीर भामाशाह सम्मान 2021 के अंतर्गत एक लाख रूपए एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। दानवीर भामाशाह सम्मान 2021 के लिए प्रविष्टियां पांच अक्टूबर 2021 आमंत्रित किया गया है। प्रविष्टियां निर्धारित तिथि तक कार्यालय उपसंचालक समाज कल्याण विभाग कोरबा में प्रस्तुत कर सकते हैं। पुरस्कार के लिए आमंत्रित प्रविष्टियों में व्यक्ति अथवा संस्था का पूर्ण परिचय होना चाहिए।
उपसंचालक समाज कल्याण विभाग कोरबा ने बताया कि दानवीर भामाशाह सम्मान 2021 के लिए आवेदक छत्तीसगढ़ में निवासरत या कार्यरत हो, पिछला कार्य उत्कृष्ट हो और वर्तमान में भी निरंतर सक्रिय होना चाहिए। दानशीलता एवं राष्ट्रीयता के क्षेत्र में किये गये कार्यों का विस्तृत विवरण, अन्य पुरस्कार प्राप्त किया हो तो उसका विवरण भी प्रविष्टि में उल्लेख करना होगा। उत्कृष्ट कार्यों के संबंध में प्रकाशन, प्रख्यात व्यक्तियों, पत्र पत्रिकाओं द्वारा की गई टिप्पणी, निरंतर क्रियाशील एवं निर्विवाद होने के विषय में जिला कलेक्टर की अनुशंसा, चयन होने की दशा में पुरस्कार ग्रहण करने की लिखित सहमति एवं पासपोर्ट साइज 03 फोटोग्राफस संलग्न करना होगा। पुरस्कार के लिए ज्यूरी के सदस्यों की प्रविष्टियां मान्य नहीं होगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए व्यक्ति अथवा संस्था कार्यालय उपसंचालक, समाज कल्याण विभाग कोरबा में पांच अक्टूबर 2021 तक संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button