
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:-
जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत धौंराभांठा में जोन-धौंराभांठा कलस्टर राज्यस्तरीय खेल स्पर्धा का शुभारंभ मुख्य अतिथि लघुवनोपज अध्यक्ष रायगढ़ सुरेन्द्र सिंह सिदार के करकमलों से किया गया। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती की तस्वीर की पूजा अर्चना उपस्थित मुख्य अतिथियों के द्वारा किया गया। तत्पश्चात कबड्डी खेल झिंकाबहल एवं पंचायत से आये महिला खिलाड़ी के द्वारा उद्घाटन मैच खेला गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि- मा.सुरेन्द्र सिंह सिदार ने अपने उद्बोधन में सभी खिलाड़ियों एवं व्यवस्थापक राजीव गांधी युवा मितान क्लब धौंराभांठा का सराहना करते हुए अपना आभार जताया।
इस कार्यक्रम में धौंराभांठा जोन के 9 ग्रामपंचायत से खिलाड़ीयों ने भाग लिया है जिसमें कबड्डी, खो खो,100मीटर लम्बी दौड़, गिल्ली-डण्डा, भौंरा,पिट्ठूल,रस्सा कस्सी, बांटी(कंचा),विल्लस,फुगड़ी,गेड़ी दौड़,लंबी कूद आदि छत्तीसगढ़िया खेल-खेला जाएगा।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के अलावा ग्राम पंचायत धौंराभांठा के सरपंच हेमसागर सिदार, यशपाल बेहरा(उपसरपंच ),तुलसी राम राठिया सचिव,राजीव गांधी मितान जोन नोडल अधिकारी- प्रफुल्ल किंडो, शा.हायर.स्कूल प्राचार्य सेवक राम डनसेना-व्ययाम शिक्षिका कु. कोमल रजक,रा.गांधी मितान अध्यक्ष धौंराभांठा ओमप्रकाश बेहरा, रा.गा.मि.अ.झिंकाबहल प्रहलाद यादव, रा.गा.मि.अ.जांजगीर राधेलाल सिदार, बिडीसी धौंरा.पं. कौशल्याविक्रम यादव,सरपंच संजय राठिया-सचिव आशिष बारिक,निंद्रावती राजकुमार राठिया सरपंच-सचिव सम्पत राठिया टांगरघाट, हेमसागर सिदार सरपंच-सचिव चक्रधर यादव जांजगीर, लक्ष्मी सिंह सिदार सरपंच-सचिव चक्रधर यादव, स्वागतिका सिदार सरपंच झरना, दुलामणी राठिया सरपंच- सचिव निराकार सिदार झिंकाबहल,सुनीति शिवपाल भगत सरपंच सारसमाल,लक्ष्मीन बाई सिदार सरपंच-सचिव छेदीलाल पटेल लिबरा,राजीव गुप्ता (स.सेवक) व धौंराभांठा स्कूल के शिक्षक-शिक्षिका एवं ग्रामीण जन उपस्थित हो कर कार्यक्रम की शुभारंभ शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये।
यह प्रतियगिता 15/10/22/से20/10/22 तक ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के साथ खेला जाएगा और फिर विजय प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा इस कार्यक्रम के दौरान खिलाडियों को भोजन की व्यवस्था ग्रामपंचायतोंं के माध्यम से किया गया है।