
छुरा गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज संपर्क सूत्र=8815207296
छुरा:वनांचल में तेंदुपत्ता की तोड़ाई को ग्रामीण अपने कमाई का एक मुख्य सीजन मानते हैं। और सभी लोग इस सीजन का बेसब्री से इंतजार करते हैं, इसका मुख्य कारण तेंदुपत्ता के तोड़ाई से पैसा तो मिलता है इसके बाद बोनस की राशि, साथ ही इन परिवार के स्कुली बच्चों को मेघावी छात्र के तहत राशि, एवं हितग्राहियों के दुर्घटना व मृत्यु की बीमा राशि का प्रावधान है जिसके चलते सभी ग्रामीण इस सीजन में तेंदुपत्ता की तोड़ाई के कार्य को करते हैं।
इसी क्रम में आज 5 मई को छुरा परिक्षेत्र कार्यालय में समिति प्रबंधक, क्रेता प्रतिनिधियों की बैठक में कल 6 मई को तेंदू पत्ता संग्रहण करने का निर्णय लिया गया है। जिसमें लघुवनोपज के जिला युनियन अध्यक्ष कल्याण सिंह कपिल , देवीसिंह रात्रे ,राज्य संघ प्रतिनिधि, एवं एस.डी.ओ. उदय सिंह ठाकुर की उपस्थित में यह बैठक सम्पन्न हुआ।






