छुरा गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज संपर्क सूत्र=8815207296
छुरा।जनपद पंचायत छुरा के अधिनस्थ कृषि विभाग छुरा के द्वारा कृषको को अनुदान में बेट्री से चलित स्पेयर और नि:शुल्क कल्चर दवाई का वितरण किया गया।विदित हो कि जनपद सदस्य व छ ग सर्व आदिवासी समाज के आदिवासी नेता नीलकंठ सिंह ठाकुर के करकमलों से जरुरत मंद कृषको को स्पैमर और कल्लर दवाई का वितरण किया गया।क्षेत्रीय आर ई ओ अलका ध्रुव ने सरकार के द्वारा चालायी जा रही विभिन्न जन कल्याण कारी योजनाओं के बारे में विस्तार से किसानों को बताया।
जनपद सदस्य नीलकंठ सिंह ठाकुर ने कहा कि राज्य के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने सरकार में आते ही दो घंटे में कर्ज माप करते हुए पच्चीस सौ रुपये क्विटल में धान खरीदी की।बोनस दिया कृषि,मजदूर,भूमिहिन मजदूरों,श्रमिकों,को सम्मान से सर उठाकर जीना सिखया।पड़ता भूमि में कैसे लाभ ले उन्होने बताकर लाभ दिया। नरवा,गरवा, घुरना और बाड़ी के माध्यम से किसानों और महिला समूहो को स्वावलम्बी बनाकर आर्थिक लाभ पहुँचाया रीपा योजना, मितान युवा क्लाब के माध्यम से युवाओ को रोजगार दिया जिसकी पूरे देश दुनिया में चर्चा हो रही है। ऐसे अनगिनत विकास सम्मान और संस्कृति,तीज-त्योहार आदि पर कार्य किये है।विपक्ष के पन्द्रह साल एक तरफ भूपेश के पाँच के रिकार्ड काम का कोई तोड़ नही है चमत्कारीक अदभुत कार्य हुए हैं अब तो प्रति एकड़ 20 क्विटल धान धान खरीदेगी और आने वाले पाँच वर्ष के अंदर 36 गढ़ के किसानों के खून-पसीना से कमाई के धान का और सम्मान जनक समर्थन मूल्य 36 सौ रुपये प्रति क्विटल में खरीदेगी।लोगो के दिल में अब भूपेश है तो भरोसा है।दिल दिमाग में बैठ गया है। आगामी विधान सभा चुनाव में पचहत्तर प्लस सीट से जीत कर फिर से सरकार बन रही है।आफ लोग अपने-अपने बहुमुल्य वोट को जितने वाली काँग्रेस पार्टी को दे और दिलवायें।घी को रोटी में ही डाले न कि राख में।संचालन सिवनी सोसायटी के अध्यक्ष व युवा काँग्रेसी नेता दीलिप सिंह ठाकुर ने किया।आभार का प्रदर्शन काँग्रेस कार्यकर्ता रेवा राम ध्रुव ने किया।लाभान्वित कृषकों में पटेल जनता राम कमार, डायमंड ठाकुर,बोधन राम, भीखम नागेश,मनोज गोंड़,राज कुमार,अवध राम,द्वारिका, अधारु,चिंता राम कवर, भारती,दीवान,रामबाई गोंड़,कुंती गोंड़,हिरमोतिन,तिलक राम, श्रवण कुमार,शिवलाल,दीलिप ठाकुर,अशोक ठाकुर,लेख सिंह,थानूराम,मिथलेश ध्रुव,नरोत्तम ठाकुर,पींन्टू साहू,रावणाभाठा सहित काफी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।