कुणाल दुदावत नगर निगम आयुक्त जल्द दूर करेंगे मिडिल स्कूल की पानी किल्लत दूर

बिलासपुर —:निगम मुख्यालय से मात्र  4किमी दूर घुरु गोकुल धाम निगम क्षेत्र में आने के बाद गोकुल नगर वार्ड क्र. 04 में दो शासकीय शाला है एक प्राथमिक शाला और दूसरा माध्यमिक शाला दोनों स्कूल में आए दिन पानी की समस्या बनी रहती है. प्राथमिक शाला तो फिर अपनी पानी की किल्लत दूर कर ले रहा है किन्तु मिडिल स्कूल की समस्या पिछले एक वर्ष से जस की तस है शाला प्रबंधन ने जिम्मेदारों कई बार पत्र लिखकर पानी की किल्लत से अवगत कराया गया किन्तु सिर्फ दिलासा के कुछ हासिल नहीं हुवा. शाला परिसर में शौचालय पूरी तरह से अव्यवस्थित है पानी नहीं मिलने के कारण साफ सफाई नहीं हो पति मध्यान भोजन पकाने के लिए भी पानी नहीं मिल पाता. भोजन पकाने वाली महिलाए दूर से पानी ढोकर लाती है. मध्यान भोजन के बाद बच्चो को पानी की तलब लगने पर वो भाग कर मुख्य सड़क में जाते जहाँ पहले से भीड़ होती है. वहां कईबार अन्य लोगो से झगड़े की स्थिति निर्मित होती है. मुख्य सड़क पर बड़े वाहन का आवागमन है जिससे दुर्घटना की असंका जताई जा रही है. शाला परिसर में जो हैंड पंप है उसका जल स्तर निचे जा चूका है एवं जल स्त्रोत मैला हो चूका है. किसी भी स्थिति में पानी ऊपर भी आ जाए तो पानी मटमैला निकलता है. ऐसी स्थिति में शाला के बच्चों में बीमारी होना संभव है.

शाला प्रबंधन द्वारा की गई शिकायत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button