छ.ग.प्रदेश सँयुक्त शिक्षक संघ सक्ती द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन

सक्ती। विकासखंड डभरा में आहरण संवितरण अधिकारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी के अधीन 1 नवंबर को संविलियन हुए नवीन शिक्षक साथीयो को कम गृहभाड़ा भत्ता की राशि कम प्रदान की जा रही है ।जिसको एक ज्ञापन के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी शैक्षणिक जिला सक्ती को सँयुक्त शिक्षक से संघ के जिलाध्यक्ष नारायण प्रसाद देवांगन के अगुवाई में दिया गया। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी महोदया के त्वरित कार्यवाही करते हुए दूरभाष के माध्यम से डभरा ABEO से वार्तालाप करके मौखिक निर्देश दिया तत्पश्चात ज्ञापन की प्रतिलिपि उपकोषालय डभरा को दी गई
उक्त ज्ञापन में संघ के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे जिनमें प्रमुख रूप से शंकर लाल जांगड़े (जिला उपाध्यक्ष), अभिमन्यु बधेल (ब्लॉक अध्यक्ष ), ओमप्रकाश जायसवाल ( ब्लॉक उपाध्यक्ष), प्रेमलाल पटेल ( ब्लॉक सचिव), श्रीमती शमीम खान ( ब्लॉक अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ), सुश्री भारती देवांगन ( ब्लॉक उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ), जीवन अरमान , साथ ही डभरा ब्लॉक के साथियों में संजय सिंह राठौर, दुर्गा पटेल,नवल किशोर खूंटे,एवं रविन्द्र पटेल की उपस्थिति रही