
छ.ग.श्री वैष्णव महासभा, युवा प्रकोष्ठ ने सरायपाली विकासखंड त्रिकुटी दमोदरहा में किया वृक्षारोपण… वृक्षारोपण समाज और देश के लिए बहुपयोगी
इस अवसर पर युवा प्रकोष्ठ के द्वारा श्री हनुमान जी के मंदिर निर्माण का संकल्प भी लिया गया
महासमुंद छत्तीसगढ़ – छ.ग. श्री वैष्णव महासभा महासमुंद युवा प्रकोष्ठ के द्वारा छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली के पावन पर्व पर सरायपाली विकासखंड अंतर्गत त्रिकुटी दमोदेहरा में वृक्षारोपण किया गया।
दिलीप कुमार वैष्णव आपकी आवाज
वृक्षारोपण कर इसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए वैष्णव समाज के सदस्यों ने कहां की पेड़ पौधों से जहां वातावरण शुद्ध रहता है तो वही हमें ऑक्सीजन समेत अनेक जड़ी-बूटी जीवन के लिए लाभदायक है। वही चारों तरफ हरियाली कायम रहती है तो वृक्ष से जहां मिट्टी की कटान रूकती है तो पर्याप्त मात्रा प्राकृतिक वर्षा की संभावनाएं भी बनी रहती है। हमें जीवन में वृक्ष जरूर लगाना चाहिए। वृक्षों की सुरक्षा हमें अपने जीवन सम्मान संजीदगी के साथ करना चाहिए।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री डिंगर दास वैष्णव, प्रदेश महासचिव महिला प्रकोष्ठ श्रीमती रमाकांति वैष्णव, जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ महासमुंद श्री सुखदेव दास वैष्णव, जिला सचिव युवा प्रकोष्ठ महासमुंद श्री भूप देव वैष्णव, ब्लॉक अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ सरायपाली श्री मोती चरण वैष्णव, कोषाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ सरायपाली श्री निराकार वैष्णव और श्री मनमोहन दास वैष्णव जी वरिष्ठ समाज सेवक एवं गांव के गणमान्य सम्मानित जन श्री टीकाराम पटेल, श्री जगदीश पटेल, श्री मोहन पटेल और शोधन बरिहा उपस्थित रहे।