
जशपुरनगर 06 अगस्त 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने कलेक्टोरेट सभा कक्ष में जशपुर विकासखण्ड के शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम नवीन आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर की समीक्षा बैठक ली। और विद्यालय के अधोसंरचना विकास, मरम्मत कार्य, प्रयोगशाला का विकास, प्रयोगशाला उपकरण के संबंध में विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने बच्चों को दी जाने वाली मध्यान्ह भोजन के संबंध में भी जानकारी ली और बच्चों को गुणवत्तायुक्त मीनू के आधार पर भोजन देने के लिए कहा गया है। साथ ही स्कूल में बच्चों के लिए डायनिंग टेबल तैयार किया गया है। उसी में बच्चों को बैठकर मध्यान्ह भोजन खिलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बच्चों के गणवेश के संबंध में भी जानकारी लेकर प्राचार्य को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मण्डावी, अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर, नगर पालिका अधिकारी श्री बसंत बुनकर, राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला समन्वयक श्री विनोद पैंकरा, अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जशपुर के प्राचार्य श्री विनोद गुप्ता उपस्थित थे।
कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान प्राइमरी और मिडिल स्कूल में मरम्मत कार्य, विद्युत वायरिंग कार्य, टेन्साईल संरचना कार्य स्कूल स्टेज का निर्माण, खेल सुविधा का विस्तार एवं दृष्टिकोण, इंडोर एवं आउटडोर गेम खेल सामग्री, इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम फुल फरनी सटस, स्मार्ट क्लास बनाने के लिए प्रोजेक्टर, वॉल माउंट कीट, स्मार्ट क्लास कैबिनेट, इनट्रेक्टीव बोर्ड, साउण्ड सिस्टम, सी.पी.यू. स्मार्ट क्लास सप्टवायर एवं केबल विद्युतीकरण, पीने का पानी वाटर कुलर, स्टेनलेस भोलटास कम्पनी, इनवर्टर, स्टाॅफ को बैठने के लिए आवश्यक व्यवस्था और प्रयोगशाला सामग्री, पुस्तकालय विकास, खेल सुविधा, प्रयोग शाला उपकरण, लाईब्रेरी का पुस्तक एवं कम्प्यूटर लेब आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा की और क्रय के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।