जनचौपाल में शिकायतों और मांगो की लग रही झड़ी, नही हो रहा त्वरित निराकरण

बलौदाबाजार
फागुलाल रात्रे, लवन।

नगर पंचायत लवन में 23 मई से जनता की मूलभूत व समस्याओं के निराकरण के लिए वार्डो में जनचौपाल नगर पंचायत लवन के द्वारा लगाया जा रहा है। पहले दिन वार्ड क्र. 4 स्थित गुरूघासीदास सांस्कृतिक भवन में जन चौपाल लगया गया। जिसमें मांग एवं शिकायत संबंधी 26 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से पेंशन संबंधी मामलों का सीएमओ ने तत्काल निराकरण किये। शेष 25 आवेदनों पर कार्रवाई नहीं हुई। अगले दिन 24 मई को नगर के वार्ड क्र. 8 स्थित कीर्तन चैक में जनचैपाल लगाया गया। जिसमें 9 आवेदन शिकायत व मांग संबंधी आवेदन मिले। 25 मई को नगर के वार्ड क्र. 5 आर्य समाज बाड़ा में लगाया गया। जिसमें 18 आवेदन प्राप्त हुए।

उल्लेखनीय है कि उक्त दिये हुए आवेदनों में 24 मई मंगलवार को बुढ़ापारा कीर्तन चैक में लगाए हुए चन चौपाल में वार्ड क्र. 07 की पार्षद पुनीता साहू, पार्षद मनेन्द्र जायसवाल, नगरवासी दीपक कुमार रजक, बिसहत, उमाशंकर, तुलसीराम ने जनचौपाल शिविर में वार्ड क्र. 8 व 9 में स्थित सार्वजनिक बुढ़ा तालाब की जलकुम्भी से पट गई है। जिसके सड़ने से पानी बदबू दे रही है। उक्त तालाब में तीन वार्डो के लोग निस्तारी करते है। तालाब का पानी प्रदूषित होने की वजह से वार्डवासियों को निस्तारी करने में असुविधा हो रही है।
विदित हो कि बुढ़ा तालाब के सौन्दर्यीकरण के लिए 1 करोड़ 93 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई थी। जिसका सौन्दर्याीकरण का काम 2021 में हुआ है। अब वार्डवासियों का कहना है कि करोड़ो रूपयों की लागत से सौन्दर्यीकरण होने के बावजूद यह प्राचीन व एतिहासिक बुढ़ा तालाब गंदगी से पटी हुई है। जिसकी वजह से वार्डवासियों को निस्तारी करने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
25 मई को आर्य समाज बाड़ा में 18 आवेदन मिले। जिसमें एक शिकायतकर्ता पंकज अग्रवाल ने अकेले 09 आवेदन दिए। जिसमें प्रमुख रूप से दाउपारा वार्ड 10 मे संचालित नवीन प्राथमिक शाला को पूर्व माध्यमिक शाला में उन्ययन की मांग, वार्ड 10 में ही दाउपारा में बोर कराने की मांग, वार्ड 10 में अतिक्रमण कर ठेला रखा गया उसे हटाने की मांग, वार्ड क्र 11 में नाली के उपर में रोड बनाया गया है जिसे मरम्मत कराने की मांग, वार्ड क्र. 10 व 11 में विद्युत केबल वायर लगवाने की मांग, वार्ड क्र. 14 सामुदायिक अस्पताल एवं नवोदय विद्यालय के आसपास के अतिक्रमण को हटाने की मांग, लवन नगर के मेन रोड स्ट्रीट खम्भो में अधिकांश लाइट बंद है, उसे सुधारने की मांग, लवन नगर के मुख्य मार्ग पर किराना दुकान, होटल, ठेला, कपड़ा दुकान, सायकल दुकान द्वारा अतिक्रमण रोड तक किया गया। कुछ व्यवसायियो के द्वारा टीना को सेड निर्माण किया गया है तथा रोड पर सामान को रख दिया गया है जिससे आने-जाने में परेशानी होती है जिसे हटाने की मांग, अंतिम मांग लवन नगर के साहू धर्मशाला से लेकर महामाया मंदिर तक सीसी रोड निर्माण की मांग किया गया। इन सभी 9 मांगो में से कुछ मांगो को शिकायकर्ता ने जनचौपाल में पहले से ही दे दिया है। जिसमें एक भी समस्या व मांग का निराकरण नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button