दो बच्चों का हुआ सफल ऑपरेशन

रायगढ़. कोरोना काल होने के कारण विगत आठ माह से यहां सर्जरी नहीं हो पा रहा था, ऐसे में बीमारी से ग्रस्त बच्चे व उसके परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार मालखरौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नवागांव निवासी विजय दास (4साल) पिता भगवान दास रोजी-मजदूरी का काम करता है। विजय दास जब पैदा हुआ था तब से उसका बाथरूम का रास्ता बंद था, लेकिन परिजनों के पास पैसे की कमी होने के कारण मेडिकल कालेज अस्पताल का ही चक्कर लगा रहा था तीसरा आपरेशन हो पाया है ऐसे में अब विजय पूरी तरह से स्वस्थ हो गया है।

दूसरे मामला सारंगढ़ क्षेत्र के छर्रा गांव निवासी आयरा लक्ष्मे पिता हीरालाल लक्ष्मे (दो साल) ये बच्ची जब पैदाइस ही एनोरेक्लमाल फारमेंसन बीमारी से ग्रसित थी, इस दौरान जब डाक्टरों ने जांच किया तो उसका बाथरूम का रास्ता बच्चेदानी से जुड़ा हुआ था, जिससे पैदा होते ही बच्ची को दिक्कत होने लगी थी। इस दौरान मेकाहारा के सर्जन डॉ. शोभित माने द्वारा पहला सर्जरी किया, साथ जिससे जैसे तैसे उसका काम चल रहा था, लेकिन इस दौरान उसके परिजन लगातार अस्पताल का चक्कर लगा रहे थे। साथ ही परिजनों का कहना था कि उनके पास इतने रुपए नहीं थे कि वे बाहर जाकर बच्ची का आपरेशन करा सके। ऐसे में अब जाकर बच्ची का अंतिम आपरेशन हो पाया है। डाक्टर का कहना था कि ऐसे बीमारी में तीन आपरेशन करना पड़ता है और इसमें समय लगता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button