
हत्याकांड की सीबीआई जांच के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
दिनेश दुबे
आप की आवाज
हत्याकांड की सी बी आई जांच के लिए सौपा ज्ञापन
नवागढ़ —पाटन विधानसभा के ग्राम खुडमुड़ा में सोनकर परिवार के चार लोगों की हुई हत्या के मामले में अब तक आरोपियों के नही पकड़े जाने से नवागढ़ के सोनकर समाज एवम भाजपा कार्यकर्ताओं ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सी बी आई जांच के लिए राज्यपाल से हस्तक्षेप करने की मांग की है। नवागढ़ एस डी एम को दिए ज्ञापन में नवागढ़ राज के सोनकर समाज के अध्यक्ष शिव सोनकर , जीतू सोनकर, भूपेंद्र सोनकर, दयाराम सोनकर, विकास सोनकर ,नीलकंठ सोनकर, कमलेश सोनकर, राजेश सोनकर व भाजपा नेता देवादास चतुर्वेदी ,मिन्टू बिसेन, टीकम्पपूरी गोस्वामी, मनोज बघेल ने लिखा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गृह ग्राम के निकट हुए इस जघन्य हत्याकांड में अब तक पुलिस के हाथ खाली है , अब तक आरोपियों का स्केच जारी कर पुलिस समय पास कर रही है, तत्काल इस कांड की सी बी आई जांच कराने महामहिम राज्यपाल हस्तक्षेप करें।
देवादास चतुर्वेदी ने कहा कि इस घटना से तय हो गया कि राज्य असुरक्षित है, सी एम के गृह क्षेत्र में हुई घटना में आरोपियों को नही पकड़ा जाना चिंताजनक है।
