
जब हरियाणा के यात्री ने कहा – छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया
उन्होंने कहा की छत्तीसगढ़ के लोग अच्छे होते हैं यह अभी तक सुना था, आज देख भी लिया। चूंकि आटो चालक मंदिर चौक से वापस स्टेशन आया था, इसलिए यात्री ने पेट्रोल का खर्च भी दिया। इसके अलावा कहा की वह दोनों को कभी नहीं भूल पाएंगे।
बिलासपुर।। हरियाणा से बिलासपुर आया एक यात्री बिलासपुर के आटो चालक की ईमानदारी और जनआहार केंद्र के मैनेजर का सहयोग भाव देखकर बेहद प्रभावित हुआ। इनकी मदद से यात्री को उनका मोबाइल मिल गया। बिना मोबाइल यात्री बहुत परेशानी होती।
मामला यह है कि हरियाणा निवासी रामकृपाल किसी निजी काम के सिलसिले में बिलासपुर आए थे। सोमवार को वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान यात्री मंदिर चौक से रेलवे स्टेशन तक आटो में पहुंचे और जल्दबाजी में अपना मोबाइल भूल गए। आटो चालक ने भी ध्यान नहीं दिया और मोबाइल आटो में ही पड़ा रहा। यात्री स्टेशन पहुंचे और जनआहार केंद्र पहुंचकर भोजन किए। इसके बाद चले गए।
थोड़ी देर बाद वापस पहुंचे और मोबाइल के संबंध में जानकारी दी। जनरआहार में मोबाइल नहीं था। इस पर मैनेजर चिरेंद्र द्विवेदी ने यात्री के मोबाइल नंबर पर काल किया। उनका फोन उठा। इस पर मैनेजर ने फोन उठाने का नाम पूछा। इस पर उसने बताया की वह आटो चालक है और उसका नाम विशाल। यह मोबाइल किसी यात्री का है, जो आटो में ही भूल गया है। इसके बाद मैनेजर ने पूरी जानकारी दी और यात्री के स्टेशन में ही होने की बात कही।
मैनेजर आटो चालक से निवेदन भी किया कि थोड़ी देर बाद यात्री की ट्रेन है। इसलिए वह मोबाइल स्टेशन लाकर छोड़ दे। आटो चालक राजी तत्काल मोबाइल लेकर जनआहार केंद्र पहुंचा। मैनेजर ने यात्री को मोबाइल सुरक्षित लौटाया। इससे हरियाणा के यात्री बेहद प्रभावित हुए। उन्होंने कहा की छत्तीसगढ़ के लोग अच्छे होते हैं यह अभी तक सुना था, आज देख भी लिया। चूंकि आटो चालक मंदिर चौक से वापस स्टेशन आया था, इसलिए यात्री ने पेट्रोल का खर्च भी दिया। इसके अलावा कहा की वह दोनों को कभी नहीं भूल पाएंगे। उन्होंने बताया की मोबाइल के बिना उन्हें परेशानी हो जाती।