जमीन पर दीवाल बनाने की बात को लेकर दो पक्षों में खुनी संघर्ष

हसिया से पेट पर किया वार, गंभीर हालत में रायपुर रिफर, एम्स में ईलाज जारी

बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।

नगर के वार्ड क्र. 13 में दो पक्षो में दीवाल उठाने की बात को लेकर खुनी संघर्ष हो गया। जिसमें एक पक्ष के आरोपी ने दूसरे पक्ष के ऊपर सब्जी काटने वाला हसिया से प्राण घातक हमला कर दिया। जिससे पीडि़त युवक के पेट में लगने से अतड़ी बाहर निकल गया और काफी खुन बह गया। बीच-बचाव करने आये पीडि़त के पिता के ऊपर भी आरोपी ने हमला करने का प्रयास किये जिससे पीडि़त के पिताजी को ऊंगली और पेट में मामुली चोंट लगी है। उक्त मामले की सूचना मिलने पर लवन पुलिस ने घटना के महज 20 मिनट बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर विवेचना करने के बाद शुक्रवार को जेल दाखिल कर दिया गया है। लवन पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार की शांम 7 बजे वार्ड क्र. 13 लवन में कन्हैया टण्डन पिता दरम टण्डन उम्र 50 वर्ष का पुत्र विजय टण्डन और पीडि़त के घर के सामने रहने वाला रेशम घृतलहरे दोनो जमीन पर दीवाल बनाने को लेकर गाली गुप्तार वाद विवाद कर रहा था। जिसके बाद दोनो को समझा बुझाकर पीडि़त के पिता कन्हैया ने अपने पुत्र विजय को घर ले गये। वही पर कन्हैया का मंझला पुत्र आतीश टण्डन घर के सामने बैठा हुआ था। जंहा रेशम घृतलहरे अपने हाथ में घर से लोहे का हसिया लेकर आकर गाली-गलौज करते हुए आतीश टण्डन के ऊपर प्राण घातक हमला कर दिया। जिससे पीडि़त आतिश का पेट का बांये तरफ फट गया और पेट से अतड़ी निकल कर बाहर आ गया, जिससे काफी खुन बह गया। घटना का बीच-बचाव करने आये पीडि़त युवक आतिश के पिता कन्हैंया को दोनो हाथ की ऊंगली और पेट में चोंटे आई है। घटना उपरांत पीडि़त आतिश को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लवन जे जाया गया। जंहा प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रिफर कर दिया। पीडि़त युवक का ईलाज रायपुर के एम्स हास्पीटल में चल रहा है। पीडि़त युवक के पिता कन्हैया टण्डन की रिपोर्ट पर लवन पुलिस ने आरोपी युवक रेशम घृतलहरे को घटना के महज 20 मिनट बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 294, 323, 307 के तहत अपराध पंजीबद्व कर न्यायालय में पेश करने के उपरांत जेल दाखिल कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button