
जयगुरुदेव संगत रायगढ़ की टीम नशा मुक्त शाकाहारी प्रचार प्रसार के लिए हुए रवाना
*जयगुरुदेव संगत रायगढ़ की टीम नशा मुक्त शाकाहारी प्रचार प्रसार के लिए हुए रवाना*
*अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:-जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत धौंराभांठा से जय गुरु देव संगत रायगढ़ के प्रेमियों के द्वारा विश्व विख्यात परम् संत बाबा जयगुरुदेव जी के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी वक्त के संत बाबा उमाकांत जी महाराज के आदेश से पूरे रायगढ़ जिले में नशा मुक्त शाकाहारी का प्रचार प्रसार करने के लिए 10-12 चारपहिया वाहनों में प्रवक्ताओं को लेकर जिले के सभी गांवों,कस्बे में शाकाहारी का प्रचार के लिए रवाना हुए हैं।
इस शाकाहारी में जिले के सभी क्षेत्रों से जयगुरुदेव प्रेमी भाईयों ने भाग लिया है। यह नशा मुक्त शाकाहारी प्रचार प्रसार इस वक्त पूरे देश में आध्यात्मिक संत सदगुरू बाबा उमाकांत जी के आदेशों पर प्रचार किया जा रहा है। रायगढ़ जिले में कुल 9ब्लॉक हैं जिसके सभी गांवों में लगभग 10 दिनों सघन रूप से जयगुरुदेव नशा मुक्त शाकाहारी का प्रचार होना है। बाबा उमाकांत जी महाराज ने आगे वाले संक्रमण काल से लोगों को बचाने के लिए अपने प्रेमियों के माध्यम से शाकाहारी का प्रचार करा रहे हैं। ताकि अधिक से अधिक लोगों की जान-माल की रक्षा हो सके।