
जयगुरुदेव संगत रायगढ़ द्वारा जिले के नौ ब्लॉक में शांतिपूर्ण शाकाहारी सदाचारी नशामुक्त सघन प्रचार चलाया गया
आप की आवाज
*जयगुरुदेव संगत रायगढ़ द्वारा जिले के नौ ब्लॉक में शांतिपूर्ण शाकाहारी सदाचारी नशामुक्त सघन प्रचार चलाया गया*
धौंराभांठा:- छत्तीसगढ़ अंतर्गत रायगढ़ में विश्व विख्यात परम् संत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी उज्जैन वाले परम् संत बाबा उमाकांत जी महाराज के आदेशानुसार सघन शाकाहारी प्रचार अभियान के तहत जयगुरुदेव संगत रायगढ़ द्वारा पूरे जिले के नौ ब्लॉक में लगभग 70 गुरु भाई प्रेमीयों द्वारा भोजन भंडारा के साथ 10 गाड़ियों के साथ 06/10/22 से 14/10/22 तक गांव-गली,शहर में बेनर पोस्टर फ्लैसी,परचा-पाम्पलेट के माध्यम से सघन शाकाहारी का प्रचार किया गया।
इस प्रचार में वक्त के महापुरुष त्रिकालदर्शी संत बाबा उमाकांत जी के अनुसार आगे आने वाले संक्रमण काल महामारी-विमारियों से बचने के लिए बचत का उपाय के लिए संदेश सुनाया-बताया गया।
इस कार्यक्रम को जयगुरुदेव संगत रायगढ़ के प्रांताध्यक्ष ईश्वर चंद गुप्ता ने अपने जिम्मेदारी के साथ संगत के जिम्मेदार बाबुलाल नायक के मार्गदर्शन में पूरे रायगढ़ जिले को शाकाहारी प्रचार के लिए भेजा था। इस शाकाहारी प्रचार अभियान में हर ब्लॉक मुख्यालय के उचित स्थान में रात्रि विश्राम किया गया एवं गुरु के वचनों को आस-पास के श्रद्धालुओं को बुलाकर सुनाया गया। हर पड़ाव में प्रचारकों के लिए भोजन की व्यवस्था संगत के द्वारा किया गया था। इस शाकाहारी प्रचार को 14अक्टूबर को रायगढ़ में शांतिपूर्ण स्थगित कर सभी प्रचार गण अपने-अपने घर लौटे।

