
रायगढ़ शहर में संचालित श्री श्याम रसोई में कई दिनों से निशुल्क भोजन सेवा वितरण किया जा रहा हैं,इसकी जानकारी जब भठली ओडिशा के एक शाम सांवरिया के नाम प्रोग्राम में पहुंची जयपुर की भजन गायीका साक्षी अग्रवाल को हुई तो वे श्याम रासोई में शामिल होने रायगढ़ पहुंची और यहां श्री श्याम रसोई में शामिल हो कर वहा पहुचे लोगों को अपने हाथों से भोजन वितरण किया, साक्षी अग्रवाल ने श्री श्याम रसोई के बारे में कहाँ की यह बहुत ही अच्छी पहल हैं श्याम भक्तों क द्वारा इस तरह की पहल बहुत ही सराहनीय है इसी तरह की पहल श्याम भक्तो द्वारा सभी जगह की जानी चाहिए ताकि सभी वर्ग के लोगों के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था हो सके।