छत्तीसगढ़जशपुरन्यूज़

जय जूदेव के नारों से गूंज उठा जशपुर, विजय विश्वास सम्मेलन के अवसर पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, कहा जूदेव के सपनों को पूरा करने जशपुर जिला के तीनों सीटों पर जीत तय….. जिला मुख्यालय में उमड़ी जन सैलाब

news-details

विजय विश्वास सम्मेलन के अवसर पर जशपुर पहुंचे रमन सिंह ने कहा नामांकन रैली तो मात्र ट्रेलर है पूरी फिल्म दिखाने मैं दुबारा आऊंगा,जुदेव का सपनों को साकार करने जिले की तीनों सीटों पर होगा भाजपा का कब्जा,जशपुर के मिट्टी हवा और कण कण में आज भी जुदेव हैं जिंदा,भाजपा की सरकार बनते ही पहले दिन मिलेगा 16 लाख लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ

जशपुर : भाजपा ने विधानसभा चुनाव को लेकर जिला मुख्यालय में शक्ति प्रदर्शन किया, इस दौरान एक बार फिर से ऐतिहासिक भीड़ जिला मुख्यालय में देखने को मिला। विजय विश्वास सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान तख्त बदल दो ताज बदल दो भ्रष्टाचारियों का राज बदल दो एक ही नारा एक ही नाम जय श्रीराम जय श्रीराम के नारे से जशपुरांचल भगवामय हुआ। कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ ने जय जूदेव का नारा लगाया तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भाजपा की सरकार बनते ही पहले दिन 16 लाख लोगों को पीएम आवास देने का वायदा किया है, सम्मेलन के दौरान रमन ने कहा की जुदेव जी भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन आज भी वह जशपुर के मिट्टी हवा और कण कण में विराजमान हैं,जुदेव के सपनों को पूरा करने जिले की तीनों सीटों पर अवश्य ही जीत हासिल किया जाएगा।

ज्ञात हो की विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने जशपुर जिला मुख्यालय में शक्ति प्रदर्शन करते हुवे तीनों विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का शक्ति प्रदर्शन किया।इस दौरान फिर से ऐतिहासिक भीड़ जिला मुख्यालय में उमड़ा। जिला मुख्यालय पहुंचे पत्थलगांव,कुनकुरी और जशपुर विधानसभा क्षेत्र से उमड़ा जन सैलाब जशपुर के बलराम मंच मंच पहुंचा।जहां पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित जिले के वरिष्ठ नेताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया।अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने विजय विश्वास सम्मेलन के दौरान उमड़े भरी भरकम भीड़ को विजय जुलूस सा प्रतीत होना बताते हुवे विजय जुलूस का नाम दिया।इस दौरान रमन सिंह ने कुमार स्व.दिलीप सिंह जूदेव को याद करते हुवे भाजपा का आधार खड़ा करने में उनके योगदान पर प्रकाश डाला और कहा कि जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करा एक बार उन्हें श्रद्धांजलि दिया गया है अब उनके सपनों को साकार करने का समय आ गया है।जूदेव जी  का सपना था कि जिले के सभी विधानसभा,लोकसभा,नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में भाजपा का कब्जा रहे पिछले चुनाव में यह सपना अधूरा रह गया लेकिन इस चुनाव में इसे पूरा किया जाएगा।इस बार संकल्प लेकर तीनों विधानसभा क्षेत्र में कमल खिलाया जाएगा।जुदेव जी न सिर्फ जशपुर के हवा और मिट्टी में हैं बल्कि वे यह के कण कण में बसे हुवे हैं।

जूदेव के कार्यों से आज जशपुर विकसित हुआ है और साथ ही देश में अपने कार्यों से एक मुकाम हासिल किए हैं उनको याद करते हुवे गगन भेदी  जय जुदेव का नारा रमन सिंह ने सभा में लगवाया और कहा कि अब नहीं साहबो बदल के रहबो।रमन सिंह ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भी वायदाखिलाफी का गंभीर आरोप लगाते हुवे पेंशन योजना, कर्मचारीयों को रेगुलर करने,शराबबंदी सहित अन्य विषयों पर छलने और ठगने का गंभीर आरोप लगाया है। विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में हुए जशपुर समेत पूरे प्रदेश के विकास कार्यों पर चर्चा की, साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पिछले 15 सालों में जो काम किए हैं उसे कांग्रेस की तीन पीढ़ी भी नहीं कर सकती इसके अलावा पूर्व सीएम ने कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 40 दिन की सरकार बची है क्योंकि कांग्रेस की इस सरकार ने अपने जन घोषणा पत्र के किसी भी वादे को पूरा नहीं किया हैं, 10 लाख लोगों को बेरोजगारी भत्ता देने के वादे से लेकर शराबबंदी, अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण और किसानों के दो साल का बकाया बोनस तक सभी वादे अधूरे हैं।साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को घेरते हुए कहा कि जब राजा ही खजाने को लूटने लगे तो प्रजा उस राजा को बदल देती है, आज हमारे छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लूट कर रहे हैं इसलिए छत्तीसगढ़ की जनता को मुखिया बदल देना चाहिए, सरकार बदल देनी चाहिए।पूर्व सीएम ने आगे कहा कि बिहार में तो लालू यादव ने चारा घोटाला किया लेकिन लालू यादव के उस चारा घोटाले के कीर्तिमान को भी पछाड़ते हुए छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोबर तक में 229 करोड़ का घोटाला कर दिया।

रमन सिंह ने विधायक विनय भगत पर कमीशन का गंभीर आरोप लगाते हुवे कांग्रेस के अन्य विधायकों और जनप्रतिनिधियों पर गंभीर आरोप लगाया है। कुनकुरी विधायक यूडी मिंज पर भी गुंडागर्दी करने कमीशनखोरी सहित अन्य गंभीर आरोप रमन सिंह ने लगाया है।रमन सिंह ने आगे कहा की परिवर्तन की आंधी इस वक्त राज्य में बह रही है जिसके भूपेश सरकार और कांग्रेस के लोग उड़ जायेंगे यहां राज्य में पुनः भाजपा की सरकार बनेगी।रमन सिंह ने कहा कि वह भी चुनाव लड़ रहे हैं उनकी चिंता वहां की जनता करती है में वहां चुनाव नहीं लड़ रहा बल्कि वहां की जनता चुनाव लड़ रही,जशपुर में भाजपा के तीनों अधिकृत प्रत्यासियों के जितने पर सुशासन का विश्वास लाने का बात कहा।रमन सिंह ने कहा कि अभी तो नामांकन रैली के बहाने ये ट्रेलर है पूरी फिल्म दिखाने मैं दुबारा यहां फिर से आऊंगा।जिले में घूम कर मैं परिवर्तन की इस यात्रा में सभी साथ मिलकर लड़ेंगे और भाजपा की सरकार बनाएंगे।



जय जूदेव और जय श्रीराम के नारे से भगवामय हुआ जशपुरांचल

जिला मुख्यालय में उमड़े ऐतिहासिक भीड़ ने एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम और जय जूदेव का नारा लगा भगवामय माहौल निर्मित किया।शहर में चारों तरफ लग रहे नारे से भाजपा कार्यकर्ताओं में पूरा जोश और उत्साह देखने को मिला।कार्यक्रम के पश्चात निकले विश्वास रैली में कार्यकर्ताओं को हाथों में कमल का झंडा और डंडा लेकर सड़कों पर लंबा चौड़ा हुजूम उमड़ता भी देखा गया। भाजपा के अधिकृत प्रत्यासियों और कार्यकर्ताओं ने रणजीता स्टेडियम के पास स्थित स्व.कुमार दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा पर शीश झुका आशीर्वाद भी लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button