
जय स्तंभ चौक पर चेंबर ऑफ कामर्स रायगढ़ अध्यक्ष गोपी सिंह ने ध्वजा रोहण किया
रायगढ़ – नगर के जय स्तंभ चौक पर ध्वजा रोहण कर चेंबर ऑफ कामर्स रायगढ़ इकाई ने बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ 76 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया।
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेंबर ऑफ कामर्स रायगढ़ अध्यक्ष को बनाया गया था जिन्होंने ध्वजारोहण किया, जिसके बाद उपस्थित चेंबर ऑफ कामर्स के सदस्यों और पदाधिकारियों ने राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी। स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर ध्वजा रोहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोपी सिंह ठाकुर ने स्वतंत्रता की आजादी में शहीद हुए स्वत्रंता संग्राम सेनानियों को याद किया। जिसके बाद उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की विशेषताएं पर प्रकाश डाला।
आजादी के इस राष्ट्रीय महापर्व में ध्वजा रोहण कार्यक्रम के दौरान मुख्य रुप से चेंबर ऑफ कामर्स रायगढ़ ईकाइ अध्यक्ष गोपी सिंह ठाकुर, संतोष अग्रवाल, रामनिवास मोडा, गोविंद सिंह परिहार, रंजन विश्वास, दिलवर खान, मुब्बशिर हुसैन, विजय अग्रवाल, ईश्वर चौहान, राजेश चौहान, विजय छाबड़ा, मनोहर छाबड़ा, नीरज परिहार, सुरेश भाई, राहुल मोडा, ओंकार सिंह, अभिलाष कछवाहा, मीना रेडिमेट गुड्डू, सन्नी ठाकुर, अजय गायकवाड, विशाल सिंह, सोनू परिहार, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे है।