जर्जर सड़क के चलते बच्चे नहीं जा पा रहे हैं स्कूल छात्रों ने सौंपा ज्ञापन कलेक्टर को

आप की आवाज
*जर्जर सड़क के चलते आज स्कूली छात्र छात्राओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
*सरपंच पति ने कहा जर्जर सड़क होने के कारण अपने बच्चों को नहीं भेज पा रहे हैं  स्कूल
रायगढ़ =आज घरघोड़ा क्षेत्र के स्कूली छात्र छात्राओं, उनके पालक और स्थानीय जनप्रतिनिधि सैकड़ों की संख्या में कलेक्ट्रेट कार्यालय रायगढ़ कलेक्टर को अपनी समस्या के संबंध में ज्ञापन देने पहुंचे।।
* रायगढ़ से घरघोड़ा की सड़के बहुत ही जर्जर हो रखी है। खास करके घरघोड़ा से कोसमघाट की सड़के जोकि बेहद जर्जर हो गया है। जान जोखिम में डालकर लोग उक्त जर्जर सड़क पर चलने के लिए मजबूर है। राहगीरों के मन में हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती हैं। और रायगढ़ – घरघोड़ा में रोड में आए दिन दुर्घटना को खबर भी सामने आती रहती है। कई लोगो ने इस मार्ग में अपनी जान गंवाई है। साथ ही घरघोड़ा क्षेत्र में कोल खदान होने के कारण बड़ी बड़ी वाहन द्वारा कोल का परिवहन होता है। जिससे क्षेत्र में घंटो जाम की स्थिति बनी रहती है। कही दुर्घटना होने पर जर्जर सड़क के कारण एंबुलेंस भी समय पर नही पहुंच पाते है। और स्कूली बच्चे भी समय पर जाम के कारण स्कूल नही पहुंच पाते है।जिससे उनकी पढ़ाई भी प्रभावित होती है। आपको बता दे की ज्ञापन में उल्लेख है की कोयला परिवहन में लगे वाहन अपनी क्षमता से अधिक भार का परिवहन करते है। और कोयला के परिवहन के समय कोयला को ढका भी नही जाता है। खुलेआम यातायात की नियमो का उलंघन किया जाता है। ज्ञापन में यह भी बताया गया है की एसईसीएल सीएसआर मद से कलेक्टर को 43 करोड़ की राशि पारित की गई है लेकिन आज तक उक्त राशि का सदुपयोग नही हो पाया। आपको बता दे की आज ज्ञापन देने घरघोड़ा के बरौद बिजारी, कुडुमकेला और टेरम गांव के स्कूली बच्चे, उनके पालक और स्थानीय जनप्रतिनिधि थे। उन्होंने चेतवानी दी है की अगर जल्द सड़क का मरम्मत या सड़क नही बनाई जाती है तो अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button