
दिल्ली. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दो बड़े तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए दोनों आरोपी चचेरे भाई हैं और ड्रग्स के धंधे में शामिल थे. दोनों के पास से पुलिस ने 1 किलो हेरोइन बरामद किया है. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में दो करोड़ रुपये बताई जा रही है. क्राइम ब्रांच की टीम ने इन दोनों आरोपियों को दिल्ली के गाजीपुर इलाके से गिरफ्तार किया है.












