क्राइमछत्तीसगढ़

जशपुर:जादू टोना के संदेह में घर के अंदर घुस कर युवती पर हमला




फरार आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार,जानकारी के अनुसार आरोपित आनंद मांझी 23 वर्ष की मां,बीते कुछ समय से बीमार से जूझ रही है। माँ की लंबी बीमारी से मानसिक तनाव की स्थिति से गुजर रहे आरोपित के मन मे जादू टोना का संदेह घर कर गया।

जशपुर नगर। जादू टोना के संदेह में आरोपित ने आधी रात को घर मे घुस कर युवती पर लाठी से हमला कर,गम्भीर रूप से घायल कर दिया। मामला जिले के कोतबा चौकी क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार आरोपित आनंद मांझी 23 वर्ष की मां,बीते कुछ समय से बीमार से जूझ रही है। माँ की लंबी बीमारी से मानसिक तनाव की स्थिति से गुजर रहे आरोपित के मन मे जादू टोना का संदेह घर कर गया।

3 नवम्बर की रात को आरोपित डंडा लेकर अपने पड़ोस में रहने वाले एक परिवार के घर पहुँच गया। दस्तक देने पर,24 वर्षीय घायल युवती ने दरवाजा खोला। दरवाजा खोलते ही आरोपित ने जादू टोना करके मां को बीमार करने का आरोप लगाते हुए,गाली गलौच करने लगा। युवती ने आरोपित के इस हरकत पर नाराजगी जताई तो,उसने डंडे से युवती के सिर पर हमला कर दिया।

शोर शराबा सुनकर,युवती के स्वजन,बाहर निकले। इस बीच आरोपी मौके से भाग निकला। गम्भीर रूप से घायल युवती को इलाज के लिए कोतबा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना और पीड़िता की शिकायत पर कोतबा पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 294,506 बी,323 और 307 के अंतर्गत अपराध दर्ज कर,फरार आरोपी आनंद मांझी को गिरफ्तार कर लिया है।

जशपुर में हुआ था तिहरा हत्याकांड
जादू टोना और भूत प्रेत जैसे अंध विश्वश,जनजातिय बाहुल्य जशपुर जिले में बड़ी समस्या बनी हुई है। इसी साल अक्टूबर माह में कोतवाली थाना क्षेत्र में जादू टोना के संदेह में एक ही परिवार के तीन लोगों की नृशंस हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया था। आरोपितों ने एक बीमार बच्चे की मृत्यु की घटना के बाद जादू टोना के संदेह में इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। कोतवाली पुलिस ने इस मामले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button