
जशपुर जिला में आज फिर हुआ कोरोना विस्फोट….. पाए गए 171 संक्रमित मरीज, पढ़िए पूरी खबर किस विकासखंड से कितने……
सावधान रहें सतर्क रहें मास्क का प्रयोग करें, बेवजह घर से बाहर ना निकले🙏
जशपुर 05 अप्रैल 2021 – जशपुर जिला में आज फिर 171 कोविड-19 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं जिसमें विकासखंडवार- कांसाबेल से05, कुनकुरी से 20, बगीचा से 08, फरसाबहार से 28, पत्थलगांव से 48, जशपुर से 29, मनोरा से 02, लोदाम से 04, दुलदुला से 27 कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की आज पुष्टि हुई है।