
श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में पहुँची संसदीय सचिव साहू
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
ग्राम पंचायत कारी में बुद्धसिंह राजपूत, बीरसिंह राजपूत एवं पूरनसिंह राजपूत के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ के सप्तम दिवस में छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक सुश्री शकुंतला साहू शामिल हुई। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद थे। इसके बाद उन्होंने श्रीमद्भागवत कथा की आरती उतारी एवं क्षेत्र के सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की, साथ ही ब्यास पीठ में आसीन महाराज जी चुलेश्वर प्रसाद तिवारी के चरण छूकर क्षेत्र के विकास का आशीर्वाद लिया। साराडीह डभरा से पधारे ब्यास महराज जी ने रूखमणी विवाह प्रसंग सुनाया। महाराज जी ने कहा कि प्रभु भक्ति से मनुष्य का मन हल्का होता है, कथा सुनने से मन को शांति मिलती है। भागवत कथा के पठन, श्रवण एवं दर्शन से भक्ति, ज्ञान और वैराग्य की प्राप्ति होती है जिससे ब्यक्ति पापों से मुक्त होकर मोक्ष को प्राप्त होता है।
इस मौके पर संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू ने उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि भागवत में अठारह हज़ार श्लोक हैं। भगवान श्री विष्णु ने विभिन्न रूपों में अवतार लेकर पृथ्वी पर धर्म की रक्षा की एवं पापियों का संहार किया। उन्होंने कहा कि भागवत कथा सुनने से मन निर्मल हो जाता है , जिससे भक्ति का उदय होता है जो सभी प्रकार से कल्याणकारी होता है।प्रभु की भक्ति से ही हम मोक्ष को प्राप्त कर सकते हैं।अतः ऐसे आयोजन सभी गांवों में होते रहने चाहिए। श्रीमद्भागवत महापुराण सभी वेदों का सार है, ज्ञान का भंडार है , जिससे मिली सिख को हमे अपने जीवन मे आत्मसात करना चाहिए।
इस अवसर पर परमेश्वर यदु जिला पंचायत सदस्य बलोदा बाजार, गुरुदयाल यादव अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन, कोमल प्रसाद वर्मा जनपद सदस्य बलोदा बाजार ,प्रताप डहरिया उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिला कांग्रेस कमेटी बलोदा बाजार,वीरेंद्र बहादुर कुर्रे सरपंच खैनदा, लालाराम वर्मा, श्रीमती अर्चना सिंह ठाकुर, बुद्धू सिंह राजपूत,बीर सिंह राजपूत, पूरन सिंह राजपूत,भीखम सिंह राजपूत चेतन सिंह राजपूत, बब्बन सिंह राजपूत, सुंदर सिंह राजपूत, अमर सिंह राजपूत, श्रीमती खुलेश्वरी नरेंद्र डहरिया सरपंच कारी, संतोष रजक उपसरपंच ,नरेंद्र डहरिया सरपंच प्रतिनिधि,नितेन्द्र साहू, चंदूलाल साहू , कौशल प्रसाद शुक्ला, ऋषि पटेल ,जीवन लाल पटेल, हितेश्वर वर्मा ,राजेंद्र साहू , गुहलेद राम वर्मा, श्रीमती अंजू साहू ,श्रीमती गीता बाई राजपूत , श्रीमती फूलबाई राजपूत , तीजिया बाई राजपूत, संतोष , बेगसिंघ, दद्दू,बबलू राजपूत, उत्तम साहू, डहरु पटेल, समस्त पंच गण , गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।