
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जिला जेल और जिला चिकित्सालय में परामर्श ,जांच उपचार किया गया
आप की आवाज
बेमेतरा 9425523689
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जिला जेल और जिला चिकित्सालय में परामर्श ,जांच उपचार किया गया
बेमेतरा =कलेक्टर पी एस एल्मा के अनुशंसा पर सीएमएचओ डॉ गणेश लाल टंडन ,जिला कार्यक्रम प्रबंधक कु लता बंजारे के निर्देशानुसार सिविल सर्जन् सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डा एस आर चुरेन्द्र ,अस्पताल प्रमुख सलाहकार डॉ स्वाति यदु के मार्गदर्शन मे जिला चिकित्सालय बेमेतरा मे मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया जिसमे डॉ आशीष गुप्ता मनोरोग विशेषज्ञ द्वारा मरीजों की जाँच एवं उनको परामर्श प्रदान किया गया ,अस्पताल मे नये आये मनोवैज्ञानिक नरेंद्र वर्मा द्वारा मानसिक रूप से कम बुद्धि वाले व्यक्तियों की जाँच एवं परामर्श दिया वहीं,केस मैनेजर गोपिका जायसवाल द्वारा काउंसिलिंग एवं दवाई प्रदान की गयी ,ज्ञात हो की जिला चिकित्सालय बेमेतरा मे मानसिक रूप से बीमार व्यक्तियों को केवल शनिवार का ओ पी डी लगाइ जा रही थी ,मरीजों की संख्या को बढ़ते देख राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम तहत एक और मनोरोग विशेषज्ञ दिया गया है जो प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को उपस्थित रहेगा, ,साथ ही मंदबुद्धि व्यक्तियों के लिए चिकित्सकीय प्रमाण पत्र बनवाने एवं बुद्धिशक्ति के जाँच के लिए मनोवैज्ञानिक जिला चिकित्सालय मे प्रत्येक दिवस सुविधा प्रदान करेंगे ।
**इसके साथ जिला जेल बेमेतरा मे मानसिक स्वास्थ्य केम्प का आयोजन जिला विधिक प्राधिकरण एवं जिला चिकत्सालय की टीम द्वारा आयोजित किया गया जिसमे चिकित्सकीय टीम द्वारा बंदियों की जाँच एवं परामर्श् प्रदान किया गया ,पी एस डब्लू प्रीति जघेल द्वारा बंदियों को परामर्श प्रदान की गयी , वही जिला चिकित्सालय के जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम से संजय तिवारी , बिनेश्वर जायसवाल द्वारा परामर्श ,जांच ओर गौरव साहू ऑडुओ मेट्रिक असिस्टेंट द्वारा कान जाँच कर कौंसलिग प्रदान किया गया । उक्त अवसर पर जिला विधिक प्राधिकरण के साथ जिला जेल के फार्मासिस्ट दीक्षा ,प्रहरी अभिषेक आदि जेल स्टाफ भी उपस्थित रहे ।
