ज्ञानवापी रिपोर्ट : पुराने मंदिरों के मलबे पर देवी-देवताओं की कलाकृतियां!

Ajay Mishra Report on Gyanvapi: ज्ञानवापी मामले में पूर्व कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा की रिपोर्ट में कई दावे किए किए गए हैं. उनकी रिपोर्ट में कहा गया है कि ज्ञानवापी में पुराने मंदिर के मलबे पर हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों की कलाकृतियां बनी हुई हैं. इसके साथ ही वहां शिलापट्ट पर सिंदूरी रंग की कलाकृति भी है. अजय मिश्रा की रिपोर्ट की 10 बड़ी बातें यहां जानिए.

1. अजय मिश्रा की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ज्ञानवापी में शिलापट्ट पर कमल की कलाकृति बनी है.

2. मस्जिद में बैरीकेडिंग के बाहर उत्तर से पश्चिम दीवार के कोने पर पुराने मंदिरों का मलबा है, जिस पर देवी-देवताओं की कलाकृतियां हैं.

3. उत्तर पश्चिम के कोने पर छड़ गिट्टी सीमेंट से चबूतरे का नया निर्माण कराया गया है.

4. उत्तर से पश्चिम की तरफ चलने पर मध्य शिला पट्ट पर शेषनाग की कलाकृति शेषनाग जैसी मिली.

4. शिलापट्ट पर सिंदूरी रंग की उभरी हुई कलाकृति मिली.

5. शिलापट्ट पर देव विग्रह है, जिसमें चार मूर्तियों की आकृति देखी जा सकती है.

6. चौथी आकृति जो मूर्ति की तरह दिखती है, उस पर सिंदूर का मोटा लेप लगा हुआ है.

7. जमीन पर मिले शिलापट्ट देखने में ऐसे लग रहे थे कि वे लंबे समय से वहीं पड़े हों. वे किसी बड़े भवन के खंडित अंश नजर आ रहे थे.

8. ज्ञानवापी परिसर में दीया रखने की जगह भी मौजूद है.

9. ज्ञानवापी की दीवारों के पत्थरों के भीतर की कमल की कलाकृतियां हैं.

10. कुछ जगहों पर नागफन जैसी आकृति देखी गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button