
भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन पर रविवार दोपहर 3:45 पर चलती ट्रेन में चढ़ते समय एक यात्री का पैर फिसल जाने के कारण वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया। यह देख आरपीएफ जवान सत्येंद्र सिंह ने अन्य यात्रियों की मदद से उन्हें बचा लिया। दरअसल ट्रेन रूकने पर यात्री प्लेटफॉर्म पर पानी लेने के लिए उतरा इसी बीच ट्रेन चलने लगी जिसे देख यात्री हाथ में पानी की बॉटल लिए भागा और ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगा जिसके बाद उसका हाथ फिसल गया और वे ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया।र्म पर पानी लेने के लिच फंस गया
कुछ दूर ऐसे ही घिसटता गया। जिसके बाद वहां मौजूद कुछ यात्री और आरपीएफ का एक जवान की सूझबूझ से यात्री की जान बचाई गई। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन नंबर 12804 स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से बीना से दोपहर 3:40 पर भोपाल स्टेशन पर यह घटना हुई। इसके कोच नंबर एस-2 में नागपुर निवासी राजेश डागुर अपने परिवार के साथ सवार थे। राजेश की पत्नी ने अन्य यात्रियों की मदद से चेन पुलिंग कर दी थी। दोपहर 3:56 पर ट्रेन रवाना हो गई। यह पूरा नजारा स्टेशन के प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।