जागृति शाखा की महिलाओं ने होली मिलन कार्यक्रम में फूलों से होली मनाई

सक्ती। महिला जागृति शाखा सक्ती अपने नए नए अंदाज और जनहित के कामों के नाम से क्षेत्र में काफी प्रसिद्धि बटोर चुकी है। लगातार महिला जागृति जनसरोकार कार्य कर रही है।
वहीं इस बार अपने नए अंदाज में होली मिलन समारोह के लिए महिला जागृति शाखा की खूब तारीफ़ें हो रहीं हैं। बता दें कि महिला जागृति शाखा सक्ती की महिलाओं ने स्थानीय धर्मशाला में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया था जिसमे नए अंदाज में फूलों की पंखुड़ियों से होली खेली गई। लोग रंग गुलाल से होली खेलते हैं लेकिन महिला जागृति फूलों से होली खेल कर लोगों को नया संदेश दिया है वहीं महिला जागृति की अध्यक्षा श्रीमती रीना नरेश गेवाडीन ने बताया कि होली आपसी सौहाद्र और प्यार का त्यौहार है जहां लोग होली के अवसर पर अपने सारे गिले शिकवे भूल एक दूसरे के साथ गले मिलते हैं तो हमने सोंचा की अब होली को एक नए अंदाज में मनाया जाए और सभी साथियों ने मिलकर तय किया कि इस बार गुलाल नहीं होली मिलन कार्यक्रम फूलों के साथ मनाया जाएगा और इसी कड़ी में हमारी शाखा की महिलाओं ने फूल इकठ्ठा किया और फूलों की पंखुड़ियों के साथ हमारे द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से रितु, मीनू, सरोज, मीना, सविता, मीनू, मंजू, कृष्णा, बिंदु, हेमलता, मीनू, पिंकी, सुनीता, अंजू, उषा, रिंकी, शशि, रंजू, सुशीला, सीमा, ज्योति, खुशबू, सहित शाखा की महिलाएं उपस्थित थीं एवं कहीं उल्लास के साथ होली मिलन समारोह में शिरकत किये।