
कोरबा: शिक्षक को 7 साल की सजा, विभाग ने किया निलंबित, ये वजह आई सामने….
शिक्षक के विचाराधीन आपराधिक मामले में न्यायालय ने 7 साल की सजा सुनाई है। वही सहायक शिक्षक एल.बी धीरपाल सिंह यादव को शिक्षा विभाग ने निलंबित भी कर दिया है।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय,कोरबा से इस आशय का आदेश जारी हुआ है। धीरपाल सिंह यादव की पदस्थापना पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के संकुल केंद्र चंदरौटी अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला पंडरीपानी में थी।