
जानिए किस जिले में कब तक लॉकडाउन….ताजा अपडेट
कोरबा/बेमेतराः छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण ने हाहाकार मचा दिया है। रोजाना मौत के आंकड़ों और मृतकों की संख्या का एक नया रिकाॅर्ड बन रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि हालात को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में लाॅकडाउन बढ़ा दिया गया है। इसी कड़ी में धमतरी जिले में भी लाॅकडाउन 5 मई तक बढ़ा दिया गया है। बता दें कि इससे पहले सूरजपुर, धमतरी, जशपुर, कांकेर और रायपुर जिले में भी लाॅकडाउन 5 मई तक बढ़ा दिया गया है। इस संबंध में कोरबा कलेक्टर किरण कौशल और बेमेतरा कलेक्टर अनंत तयाल ने आदेश जारी कर दिया है।हालांकि सरकार के निर्देशानुसार लॉकडाउन में थोड़ी राहत दी गई है। बेमेतरा जिला प्रशासन ने फिलहाल जरूरी सेवाओं के साथ फल, सब्जी और किराना व्यापारियों को छूट दी है। जबकि कोरबा प्रशासन ने जरूरी सेवाओं के साथ पोल्ट्री, मछली के दुकानदार, अमेजन, फ्लिपकार्ट को 7 से 11 बजे तक होम डिलीवरी की छूट दी है। छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन वाले जिले
1. दुर्ग- 6 अप्रैल से 19 अप्रैल- 26 अप्रैल –
2. रायपुर- 9 अप्रैल से 5 मई
3. राजनांदगांव- 10 अप्रैल से 19 अप्रैल- 26 अप्रैल –
4. बेमेतरा- 10 अप्रैल से 19 अप्रैल- 05 मई
5. बालोद- 10 अप्रैल से 19 अप्रैल- 26 अप्रैल
6. बलौदाबाजार- 11 अप्रैल से 21 अप्रैल- 29 अप्रैल
7. कोरिया- 11 अप्रैल से 19 अप्रैल- 28 अप्रैल
8. धमतरी- 11 अप्रैल से 05 मई
9. जशपुर- 11 अप्रैल से 5 मई
10. कोरबा- 12 अप्रैल से 21 अप्रैल- 05 मई
11. सूरजपुर- 13 अप्रैल से 5 मई
12. सरगुजा- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल- 26 अप्रैल
13. जांजगीर- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल- 28 अप्रैल
14. गरियाबंद- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल- 26 अप्रैल
15. बिलासपुर- 14 अप्रैल से 21 अप्रैल- 26 अप्रैल
16. रायगढ़- 14 अप्रैल से 22 अप्रैल- 27 अप्रैल
17. महासमुंद- 14 अप्रैल से 22 अप्रैल- 26 18. मुंगेली- 14 अप्रैल से 21 अप्रैल 26 अप्रैल
19. बलरामपुर- 14 अप्रैल से 25 अप्रैल- 26 अप्रैल
20. पेंड्रा- 14 अप्रैल से 21 अप्रैल- 26 अप्रैल
21. कवर्धा- 21 अप्रैल से 29 अप्रैल
22 जगदलपुर- 15 अप्रैल से 22 अप्रैल 26 अप्रैल
23. बीजापुर- 16 अप्रैल से 26 अप्रैल
24. दंतेवाड़ा- 18 अप्रैल से 27 अप्रैल
25. नारायणपुर- 19 अप्रैल से 26 अप्रैल
26. कांकेर- 19 अप्रैल से 05 मई
27. कोंडागांव- 20 अप्रैल से 26 अप्रैल
28. सुकमा- 20 अप्रैल से 1 मई