
जानिए, जावेद आख्तर का ये पूरा मामला, जिसमें कंगना रनौत को जारी हुआ जमानती वारंट
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। मुंबई की एक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने कंगना रनौत के खिलाफ जमानती वारंट जारी कर दिया है। ये वारंट लेखक और गीतकार जावेद अख्तर द्वारा दायर मानहानि के एक मामले में जारी किया गया है। जावेद ने 2020 में कंगना के खिलाफ क्रिमिनल शिकायत दर्ज करवाई थी। इस मामले में कंगना को समन भेजा गया था, लेकिन वो कोर्ट में हाजिर नहीं हुई। जिसके चलते अब कोर्ट ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया है। कंगना को एक फरवरी को समन भेजा गया था। जिसमें उनसे एक मार्च से पहले कोर्ट में हाजिर होने के लिए कहा गया। लेकिन कंगना कोर्ट में उपस्थिच नहीं हुई। ऐसे में कोर्ट ने उनके खिलाफ सख्त कदम उठाया है। मामले की अगली सुनवाई 26 मार्च को होगी। चलिए आपको बताते है कि क्या है पूरा मामला, पिछले साल जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया था कि कंगना अपने ट्वीट के जरिए उनके लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करती है।
यही नहीं, आरोप में कहा गया कि कंगना उनकी छवि को बिगाड़ने की कोशिश कर रही है। जावेद अख्तर ने दावा किया कि पिछले साल जून में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद टीवी इंटरव्यूज में बॉलीवुड में गुटबाजी का जिक्र करते हुए कंगना ने उनका नाम घसीटा था। साथ ही शिकायत में दावा किया कि कंगना ने झूठा आरोप लगाया था कि अख्तर ने ऋतिक रोशन से उनके संबध को लेकर चुप रहने की धमकी दी थी। कोर्ट ने 17 जनवरी को पुलिस को इस मामले में जांच रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया।