
परवेज कुरैशी हत्याकांड: गाली देने से मना किया तो बदमाशों ने कर दी थी हत्या, छह आरोपितों को उम्रकैद
सितंबर 2020 में घटना वाली रात परवेज अपने दोस्त राजा के घर से खाना खाकर निकल रहा था। रात करीब साढ़े नौ बजे थे। तभी हत्या की तैयारी के साथ मौजूद सलमान खान उर्फ विक्की, शेख सलीम, कार्तिक टेंबेकर, प्रेमचंद उर्फ बिट्टू सीमोन पीटर और मुकुल नेताम ने तलवार, चाकू और दूसरे धारदार हथियार से परवेज पर ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी।
राजनांदगांव। परवेज कुरैशी हत्याकांड में कोर्ट ने बड़ा निर्णय सुनाया है। हत्याकांड के छह आरोपितों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। अपर सत्र न्यायाधीश थामस एक्का यह निर्णय सुनाया है। बता दें कि हत्याकांड सितंबर 2020 में राजनांदगांव शहर के कंचनबाग में हुआ था।
स्टेशन पारा निवासी परवेज कुरैशी का दोस्त राजा श्रीवास के घर कंचनबाग में आना जाना था। परवेज ने राजा के घर के सामने शराब पीकर आए दिन गाली गलौज करने वाले सलमान उर्फ विक्की खान सहित उसके दोस्तों को मना किया था। इसी बात का बदला लेने सलमान ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर परवेज कुरैशी की हत्या की योजना बनाई।
दोस्त के घर से खाना खाकर निकल रहा था
सितंबर 2020 में घटना वाली रात परवेज अपने दोस्त राजा के घर से खाना खाकर निकल रहा था। रात करीब साढ़े नौ बजे थे। तभी हत्या की तैयारी के साथ मौजूद सलमान खान उर्फ विक्की, शेख सलीम, कार्तिक टेंबेकर, प्रेमचंद उर्फ बिट्टू सीमोन पीटर और मुकुल नेताम ने तलवार, चाकू और दूसरे धारदार हथियार से परवेज पर ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने सभी आरोपितों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया था। साक्ष्यों के आधार पर कोर्ट ने सभी आरोपितों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। मामले की पैरवी लोक अभियोजक नारायण कन्नौज ने की।