
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार तीन दिनों तक यूपी में करेंगे चुनाव प्रचार, आज दोपहर 1 बजे होंगे रवाना, देखें शेड्यूल
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ताबड़तोड़ लगातार तीन दिनों तक यूपी में चुनाव प्रचार करेंगे। सीएम बघेल आज दोपहर 1 बजे यूपी के लिए रवाना होंगे। लखनऊ पहुंचने के बाद सीएम भूपेश मवई में डोर टू डोर करेंगे प्रचार।
इसके अलावा गीता पल्ली, मवई और राजाजीपुरम में पब्लिक मीटिंग में भी शामिल होंगे। बता दें कि कांग्रेस, यूपी में फतह हासिल करने के पूरे दमखम के साथ प्रचार प्रसार कर रही है। वहीं पार्टी आलाकमान ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को यूपी चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी दी है।
देखें सीएम का शेड्यूल